TV न्यूज

Bigg Boss 16 : घर से बेघर होने के बाद वापस एंट्री लेंगी अर्चना गौतम! ऐसे कराई जाएगी वापसी

विवादित शो के नाम से मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर दस्तक दे चुका है। जहां इस शो में प्यार की हवाएं चल रही हैं तो वहीं झगड़े होनो भी आम बात है, लेकिन इस बार के सीजन में कुछ ऐसा हुआ जो शायद पहले कभी नहीं हुआ हो। अर्चना गौतम ने शिव के साथ हाथापाई की, जिसके चलते उन्हें घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Nov 10, 2022 / 10:38 am

Shweta Bajpai

bigg boss 16 archana gautam will be back in show after get evicted

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ का धमाकेदार आगाज हो चुका है। शो दिन प्रति दिन रोमांचित होता जा रहा है। बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच दुश्मनी इन दिनों अपने चरम पर है। शो में कुछ कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं उनमें से एक हैं अर्चना गौतम। शो में अर्चना गौतम को खूब पसंद किया जा रहा था, लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें शो से निकाल दिया गया है।
दरअसल टास्क के दौरान अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे पर हाथ उठाया था। उन्होंने बहसबाजी के बीच शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया था। इससे शिव ठाकरे के गले पर नाखूनों के निशान भी पड़ गए।

इसी बात पर घर में बवाल मच गया। बिग बॉस ने शिव ठाकरे की मर्जी के आधार पर अर्चना गौतम को शो से निकाल दिया। भले ही अर्चना शो से बाहर हो गई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका नाम चारों ओर घूम रहा है।
यह भी पढ़ें

‘सांवरिया’ गाने में ‘न्यूड सीन’ देने के लिए रणबीर ने लिए थे 70 टेक

https://twitter.com/hashtag/BiggBoss16?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। जब से ये बात सोशल मीडिया पर फैली है कि अर्चना को मारपीट के कारण घर से निकाल दिया गया है। तभी से ट्विटर पर अर्चना को वापस लाओ ट्रेंड कर रहा है। फैंस का कहना है कि या तो उन्हें वापस लाया जाए, नहीं तो वे शो देखना बंद कर देंगे।

फैंस ने तो यहां तक कह दिया है कि अर्चना को देखकर बिग बॉस में मजा आता था वो नहीं रहेगी तो मैं भी शो को नहीं देखने वाला, ये सीजन फ्लॉप हो जाएगा। सोशल मीडिया पर अर्चना को वापस लाने की मांग उठ रही है। ब खबरें आ रही है कि उन्हें रियलिटी शो में वापस लाया जाएगा। शुक्रवार के वार में वह घर में दिखाई देंगी. होस्ट सलमान खान उनसे बात करेंगे।
https://twitter.com/hashtag/ArchanaGautam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक अर्चना के बार-बार माफी मांगने से बिग बॉस मान जाएंगे और वह शो के मेकर्स और चैनल वाले अर्चना को वापस बुलाएंगे।

यह पहली बार है, जब शारीरिक रूप से हिंसक होने के बावजूद भी किसी कंटेस्टेंट को शो में वापस लाया जा रहा है। बिग बॉस के पिछले सीजन में भी कई बार बाहर निकाले गए खिलाड़ियों को सजा के बाद वापस बुला लिया गया था।
https://twitter.com/hashtag/ArchanaGautam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/BiggBoss16?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कैसे बढ़ी बात?

हाल ही में जारी हुए नए प्रोमो के मुताबिक अर्चना किचन में टिशू पेपर छुपाकर रख लेती हैं। घर में टिशू पेपर को लेकर ढिंढोरा मच जाता है। तब अर्चना टिशू पेपर निकालकर दे देती हैं। इसपर निमरित पूछती हैं कि उन्होंने टिशू पेपर इस तरह क्यों छुपाया है तो वह बोलती हैं कि उन्हें इसकी किचन में जरूरत पड़ती है।

इसी बात पर अर्चना बोल देती हैं कि ठीक है, घुसाओ फिर। इसी शब्द को सुनकर शिव ठाकरे बीच में कूद पड़ते हैं और अर्चना पर कुछ पर्सनल कमेंट कर देते हैं। शिव यहीं नहीं रुकते हैं और वो किसी शख्स का नाम लेते हैं, जिस पर अर्चना आपा खो देती हैं और वह शिव ठाकरे पर हाथ उठा देती हैं।

यह भी पढ़ें

समंदर पार दिखा ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का बोलबाला

Hindi News / Entertainment / TV News / Bigg Boss 16 : घर से बेघर होने के बाद वापस एंट्री लेंगी अर्चना गौतम! ऐसे कराई जाएगी वापसी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.