इसी बात पर घर में बवाल मच गया। बिग बॉस ने शिव ठाकरे की मर्जी के आधार पर अर्चना गौतम को शो से निकाल दिया। भले ही अर्चना शो से बाहर हो गई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका नाम चारों ओर घूम रहा है।
‘सांवरिया’ गाने में ‘न्यूड सीन’ देने के लिए रणबीर ने लिए थे 70 टेक
फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। जब से ये बात सोशल मीडिया पर फैली है कि अर्चना को मारपीट के कारण घर से निकाल दिया गया है। तभी से ट्विटर पर अर्चना को वापस लाओ ट्रेंड कर रहा है। फैंस का कहना है कि या तो उन्हें वापस लाया जाए, नहीं तो वे शो देखना बंद कर देंगे।फैंस ने तो यहां तक कह दिया है कि अर्चना को देखकर बिग बॉस में मजा आता था वो नहीं रहेगी तो मैं भी शो को नहीं देखने वाला, ये सीजन फ्लॉप हो जाएगा। सोशल मीडिया पर अर्चना को वापस लाने की मांग उठ रही है। ब खबरें आ रही है कि उन्हें रियलिटी शो में वापस लाया जाएगा। शुक्रवार के वार में वह घर में दिखाई देंगी. होस्ट सलमान खान उनसे बात करेंगे।
यह पहली बार है, जब शारीरिक रूप से हिंसक होने के बावजूद भी किसी कंटेस्टेंट को शो में वापस लाया जा रहा है। बिग बॉस के पिछले सीजन में भी कई बार बाहर निकाले गए खिलाड़ियों को सजा के बाद वापस बुला लिया गया था।
इसी बात पर अर्चना बोल देती हैं कि ठीक है, घुसाओ फिर। इसी शब्द को सुनकर शिव ठाकरे बीच में कूद पड़ते हैं और अर्चना पर कुछ पर्सनल कमेंट कर देते हैं। शिव यहीं नहीं रुकते हैं और वो किसी शख्स का नाम लेते हैं, जिस पर अर्चना आपा खो देती हैं और वह शिव ठाकरे पर हाथ उठा देती हैं।