दरअसल, पिछले दिनों देखा गया था कि अर्शी खान ने विकास गुप्ता (Vikas Gupta) की सेक्सुअलिटी पर सवाल उठाया था। उसके बाद उन्होंने उनकी मां के साथ खराब रिश्तों पर भी कमेंट किया था। हालांकि विकास गुप्ता ने आपा खो दिया था और एक गलती के कारण उन्हें शो से बाहर होना पड़ा। लेकिन सलमान को ये बात बिल्कुल भी रास नहीं आया। साथ ही अर्शी किसी ना किसी को लेकर आए दिन घर में कमेंट करती रहती हैं। इसे लेकर सलमान ने उनसे कहा कि वो थोड़ा तमीज से पेश आएं।
सलमान अर्शी से कहते हैं कि उन्हें किसी ने ये हक नहीं दिया कि वो किसी के मां-बाप पर जाए। विकास गुप्ता की मां को लेकर उन्होंने कमेंट किया। वो घर का माहौल लगातार खराब कर रही हैं। सलमान ने कहा कि अगर अर्शी ऐसा ही करना है तो शो से सीधा निकाल जाओ और कही दूसरे शो में करो ये सब। सलमान को बोलता देख रुबीना भी खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने भी अर्शी पर कई आरोप लगाए। बता दें कि इन दिनों बिग बॉस 14 में काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। राखी सावंत और निक्की तबोंली के बीच तगड़ी लड़ाई चल रही है। वहीं अर्शी खान आए दिन किसी ना किसी को अपना निशाना बनाती रहती हैं।