वहीं राहुल वैद्द की मां ने भी अपने बेटे को ही जीत का सहरा पहनाया है। उन्होंने वेब पोर्टल स्पॉटबॉय से बातचीत करते हुए बताया कि राहुल बहुत ही अच्छा गेम खेल रहा है। वो ट्रॉफी जरूर जीतेगा। रुबीना दिलैक अपनी पॉपुलैरिटी घर में आने से पहले ही लेकर चल रही थीं। वो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। मेरा बेटे ने बिग बॉस के घर में जाने के बाद लोगों का दिल जीता है। मुझे लग रहा है कि वो ही बिग बॉस 14 का विनर बनेगा। उसको टक्कर देने वाला भी घर में कोई मजबूत प्रतियोगी मुझे दिखाई नहीं देता। हां लेकिन रुबीना दिलैक और राहुल वैद्द में जोरदार टक्कर है।
बता दें कि शो में पहले राहुल वैद्द के जाने के बाद भी हंगामा देखने को मिला था। फैंस ने उन्हें वापस देखने की डिमांड रखी थी। वहीं राहुल और दिशा की प्रेम कहानी को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आते हैं। फिलहाल तो राहुल के फेवर में भारी जनता दिखाई दे रही है। यहां तक कि पिछले सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस भी राहुल वैद्द का खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि भले ही रुबीना अभी फिनाले में पहुंच गई हो लेकिन जीत राहुल की ही होगी। अब देखना होगा की बिग बॉस 14 की ट्रॉफी किसके नाम होती है?