Arshi Khan ने जान कुमार सानू पर उठाया सवाल, कहा- मराठी भाषा में मांगे माफी
पैंट में मास्क रखने पर ट्रोल हुईं निक्की तंबोली
टास्क शुरू होने के बाद एक ऑक्सीजन मास्क रखा जाता है। जिसे स्पेसशिप में रखा जाता है। इस स्पेसशिप में दो लोग जाते हैं। जिसमें से किसी को एक मास्क उठाना होता है। लेकिन निक्की पहले ही पहुंचकर मास्क अपने कब्जे में ले लेती हैं और राहुल को मौका भी नहीं देती हैं। राहुल निक्की से कहते हैं कि मास्क को बीच में रख दें लेकिन वो उनकी एक नहीं सुनती। इसके बजाय निक्की मास्क को अपनी पैंट के अंदर रखने लगती हैं। ये देखकर सभी घरवालें दंग रह जाते हैं। यहां पर राहुल रोने भी लगते हैं और निक्की को खूब सुनाते हैं। वहीं घरवाले भी निक्की की इस हरकत पर उन्हें काफी कुछ सुनाते हैं। टास्क खत्म होने के बाद निक्की सेफ हो जाती हैं और राहुल रेड जोन में चले जाते हैं।
सेलेब्स ने निक्की की हरकत को बताया घटिया
निक्की के इस हरकत को देखने के बाद बिग बॉस के दर्शक भी हैरान हैं। निक्की के वीडियो और फोटो को पोस्ट करते हुए उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। कई सेलेब्स ने भी निक्की की इस हरकत को शर्मनाक और घटिया बताया है। कई यूजर्स ने ये तक कह दिया कि निक्की जीतकर भी हार गई और राहुल ने हारकर भी दिल जीत लिया।