द खबरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 14 में इस बार बाहर होने वाले कंटेस्टेट जान कुमार सानू होने वाले हैं। वो सिंगर कुमार सानू के बेटे हैं लेकिन फिर भी लगता है कि लोगों को दिल उतना नहीं जीत पाए। जान ने निक्की के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड और लव केमेस्ट्री बनाने की कोशिश की थी जो कामयाब नहीं हो पाई थी। जाहिर है कि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से लोगों को बाकियों के मुकाबले जान को बाहर निकालना बेहतर लगा। रुबीना दिलैक घर में बहुत स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट पहले से ही रहीं हैं। वहीं जैस्मिन भसीन और अली गोनी की दोस्ती लोग अभी और देखना चाहते हैं। एजाज खान गेम प्लान में बेहतरीन खेल रहे हैं।
कविता कौशिक की बात की जाए तो उनकी घर में एंट्री दोबारा हुई है और घर में कई लोगों से पंगे लेती रहती हैं। उनकी पर्सनालिटी को लोग अभी और देखना चाहेंगे। एजाज से उनकी लड़ाई किस अंजाम तक जाती है इसमें भी दर्शकों को बहुत दिलचस्पी है। वहीं निक्की तंबोली को शुरुआत से ही शो में एक अलग तरह का ट्रीटमेंट मिलता हुआ दिखाई दिया है। हालांकि वो अच्छा खेलने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन कई बार अपनी शब्दावली के चलते ट्रोल भी हो चुकी हैं।