मनवीर गुर्जर ने लिखा- ना तो शहनाज गिल दिल पर लेती है और ना सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) दिल पर लेता है। तो आप फैंस लोग क्यों दिल पर लेते हो। ये सॉरी और थैक्यू से उपर की चीज है इसलिए चिल करो और सिडनाज की जर्नी को एंजॉय करो। रिश्तों में नमक भी जरूरी है। वहीं गौहर खान ने शहनाज़ को ही इसका दोषी बताया था। उन्होंने कहा था- अगर आप शो देख रहे हो तो शहनाज ही सिद्धार्थ शुक्ला को ये सब करने के लिए बढ़ावा दे रही है। वो सिद्धार्थ को थप्पड़ मारती है फिर उन्हें गले भी लगा लेती हैं। इंसान की इज्जत खुद उसके हाथों में होती है।
बता दें कि जहां एक तरफ कई सेलिब्रिटीज़ सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गलत ठहरा रहे हैं वहीं उनके फेवर में अब फैंस उतर आए हैं। ट्विटर पर फैंस ने #ApologizeToSidharthShukla ट्रेंड करा दिया। फैंस का कहना है कि जो लोग बिग बॉस 13 से परिचित नहीं है वो किसी के बारे में कुछ भी ना बोले। सिद्धार्थ के एक फैन ने लिखा- या तो ये लोग शो नहीं देखते, या फिर इन लोगों की अक्ल चरने गई है।