इस बात की जानकारी ‘बिग बॉस’ से जुड़ी अंदर की जानकारी देने वाले ‘द खबरी’ ने दी है। ‘द खबरी’ के ट्वीट के मुताबिक देवोलीना अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। कुछ वक्त के लिए वो डॉक्टर्स की देखरेख में रहेंगी। इसके साथ ही अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि वो दोबारा घर में एंट्री लेंगी या नहीं। हालांकि खबरों के मुताबिक उनकी सेहत अगर जल्दी ठीक हो जाती है तो वो घर में वापस जा सकती है।
इससे पहले ये खबर आई थी कि देवोलीना घर से बाहर हो चुकी हैं। ‘द खबरी’ के ट्वीट के अनुसार- ‘देवोलीना तबीयत ठीक न होने की वजह से घर से बाहर हो गई हैं। देवोलीना के अलावा इस हफ्ते कोई और घर से बाहर नहीं होगा।’ देवोलीना के कमर में गंभीर चोट लगी है। टास्क के दौरान बैक पर चोट लगने के कारण देवोलीना काफी टाइम से घर के अंदर सक्रिय नहीं थीं। घर के अंदर देवोलीना के जाने से अगर सबसे ज्यादा दुख किसी को हुआ होगा तो वो रश्मि हैं, क्योंकि रश्मि और देवोलीना पहले दिन से ही अच्छे दोस्त हैं। पिछले हफ्ते देवोलीना के घर से बाहर होने की खबर सुनते ही फूट-फूटकर रोई थीं। ऐसे में कहा जा सकता है कि देवोलीना के घर से बाहर जाने के बाद रश्मि अकेले पड़ जाएंगी।