दरअसल, हाल ही में जब जसलीन की मांग में सिंदूर और हाथ में चूड़ा पहने तस्वीर वायरल हुई थी तो खबरें उड़ रही थीं कि कहीं उन्होंने अनूप जलोटा से शादी तो नहीं कर ली है। इस पर अनूप जलोटा ने कहा कि ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि जसलीन मेरी बेटी की तरह हैं और मैं उनका कन्यादान करूंगा। मैं और जसलीन के पिता उनके लिए लड़का देख रहे हैं। अनूप ने कहा कि मैंने जसलीन को एक पंजाबी लड़के के बारे में बताया है, जोकि कनाडा में रहता है। हालांकि अभी कुछ फिक्स नहीं है।’
आपको बता दें कि हाल ही में जसलनी मथारू की एक तस्वीर ने काफी हंगामा मचा दिया। जसलीन ने हाथ में चूड़ा पहने और मांग में सिंदूर लगाए एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद ये खबरें उड़ी कि उन्होंने शादी कर ली है। जसलीन ने हाल ही में अपनी इस तस्वीर के बारे में भी खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि फिल्म साथिया के चुपके गाने पर वीडियो शूट कर रही थी इसलिए मैं नई नवेली दुल्हन की तरह सजी थी, लेकिन मुझे नहीं पता था कि इन फोटोज पर इतना बवाल होगा।