दरअसल, जब उस्ताद पूरन चंद वडाली और लखविंदर वडाली बैठे होते हैं तब बुआजी यानी भारती सिंह की एंट्री होती है और वो लखविंदर के साथ थोड़ी मस्ती करने लगती हैं। भारती कहती (Bharti Singh) हैं कि वो शो के दौरान अपनी पैंट पर हाथ रखता और दूसरा नाक पर। जिसपर कपिल शर्मा बोलते हैं तो इसमें क्या है बचपन में तो सबकी नाक बहती है। बस फिर क्या था भारती ने भी ये कहते हुए कपिल (Kapil Sharma) के मज़े ले लिए कि सबकी तो नाक बहती है, तेरा तो झरना बहता था। इसके बाद कपिल कुछ भी नहीं बोल पाए और ऑडियंस ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगी।
बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अर्चना पूरन सिंह अक्सर शो आने से पहले ही कई वीडियोज़ शेयर कर देती हैं जिससे शूट का पता चलता रहता है। सेट पर क्या-क्या होता है इस बात की जानकारी सामने आ जाती है। कुछ दिनों पहले भारती सिहं (Bharti Singh) को शो से निकालने की मांग भी की जा रही थी। उन पर क्रिस्चियन लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था।