TV न्यूज

कपिल शर्मा को भारती सिंह ने सुनाई खरी-खोटी, कहा- तुम्हारा तो.. देखें Video

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पर भारी पड़ी भारती सिंह (Bharti Singh)
भारती ने की कपिल शर्मा की बोलती बंद
कहा- लोगों की नाक बहती है, तुम्हारा तो..

Jan 09, 2020 / 06:12 pm

Neha Gupta

Bharti Singh and Kapil Sharma

नई दिल्ली | कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हमेशा कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। कपिल शर्मा सभी के साथ मस्ती मज़ाक करते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में कपिल शर्मा के साथ कुछ ही ऐसा हो गया जिसके बाद वो कुछ बोल नहीं पाए। कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बुआजी के किरदार में नजर आने भारती सिंह (Bharti Singh) अक्सर ही हंसी ठिठोली करती रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने कपिल शर्मा की बोलती बंद कर दी। आपको याद होगा जब कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में मशहूर गायक पद्म श्री उस्ताद पूरन चंद वडाली और लखविंदर वडाली आए थे तब ही ये वाक्या हुआ था।

https://twitter.com/hashtag/TheKapilSharmaShow?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, जब उस्ताद पूरन चंद वडाली और लखविंदर वडाली बैठे होते हैं तब बुआजी यानी भारती सिंह की एंट्री होती है और वो लखविंदर के साथ थोड़ी मस्ती करने लगती हैं। भारती कहती (Bharti Singh) हैं कि वो शो के दौरान अपनी पैंट पर हाथ रखता और दूसरा नाक पर। जिसपर कपिल शर्मा बोलते हैं तो इसमें क्या है बचपन में तो सबकी नाक बहती है। बस फिर क्या था भारती ने भी ये कहते हुए कपिल (Kapil Sharma) के मज़े ले लिए कि सबकी तो नाक बहती है, तेरा तो झरना बहता था। इसके बाद कपिल कुछ भी नहीं बोल पाए और ऑडियंस ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगी।

बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में अर्चना पूरन सिंह अक्सर शो आने से पहले ही कई वीडियोज़ शेयर कर देती हैं जिससे शूट का पता चलता रहता है। सेट पर क्या-क्या होता है इस बात की जानकारी सामने आ जाती है। कुछ दिनों पहले भारती सिहं (Bharti Singh) को शो से निकालने की मांग भी की जा रही थी। उन पर क्रिस्चियन लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था।

Hindi News / Entertainment / TV News / कपिल शर्मा को भारती सिंह ने सुनाई खरी-खोटी, कहा- तुम्हारा तो.. देखें Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.