TV न्यूज

BEPANAH: पूजा की मौत के बाद अब आदित्य की मां ने रची जोया को मारने की साजिश, अगला ट्विस्ट हैरान कर देगा आपको

आदित्य की मां अंजना को पता चला कि आदित्य और जोया अब साथ आ चुके हैं तो वह भी काफी गुस्से में आ गई। वह कभी भी जोया को अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहती।

Sep 30, 2018 / 10:34 am

Riya Jain

bepanah tv show latest episode all updates watch online

कलर्स टीवी का शो बेपनाह अब एक अच्छे मोड़ पर आ चुका है। हाल में जोया( जेनिफर विंगेट) और आदित्य ( हर्षद चोपड़ा) दोनों ने एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया। हालांकि प्यार का इजहार काफी देर से हुआ जिसकी वजह से जोया की शादी टूट गई। इस गम को जोया के पिता वसीम साहब बर्दाश्त नहीं कर पाए और जोया को घर से निकाल दिया।

 

वहीं जब आदित्य की मां अंजना को पता चला कि आदित्य और जोया अब साथ आ चुके हैं तो वह भी काफी गुस्से में आ गई। वह कभी भी जोया को अपने घर की बहू नहीं बनाना चाहती। अब दोनों के घरों से निकाल देने के बाद जोया और आदित्य अकेले अपना घर बसाने निकल पड़े हैं। लेकिन लगता है कि वसीम और अंजना दोनों ही उनकी नई खुशहाल जिंदगी को बिगाड़ने वाले हैं।

 

bepanah

जी हां, हाल में आए एपिसोड में आपने देखा कि किस तरह वसीम अपने एक दोस्त को फोन कर आदित्य को मारने की साजिश रच रहे हैं। वहीं आने वाले एपिसोड में आपको अंजना भी जोया को मारने का प्लान बनाती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: रणबीर के जन्मदिन पर आलिया ने अपने हाथों से बनाया बर्थडे केक, आखिरी स्लाइड में देखें केक की तस्वीर

 

bepanah

लेकिन अब आने वाले एपिसोड में आपको कड़ा झटका मिलने वाला है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सिर्फ वसीम ही नहीं बल्कि अंजना भी कुछ ही ऐसा करने की तैयारी कर रही है। अंजना जोया को वैसे ही मारना चाहती है जैसे उसने पूजा को मारा था। इसके बाद आप देखेंगे कि जोया पर हमला होता है लेकिन इसमें आदित्य जोया को बचा लेता है। हालांकि आदित्य अभी अपनी मां संजना के इरादों से अंजान है। ऐसे में अब देखना होगा कि क्या आदित्य अपनी मां अंजना का ये असली चेहरा जान पाएगा।

ये भी पढ़ें: योगा क्लास से बाहर निकलते ही जमकर हंसने लगीं करीना और अमृता, तस्वीरें आई सामने

ये भी पढ़ें: राजकुमार के साथ ‘दोस्ताना 2’ बनाने की तैयारी में करण जौहर? जानें पूरी खबर

Hindi News / Entertainment / TV News / BEPANAH: पूजा की मौत के बाद अब आदित्य की मां ने रची जोया को मारने की साजिश, अगला ट्विस्ट हैरान कर देगा आपको

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.