Lata Mangeshkar को ओवररेटेड सिंगर कहने पर बोले Adnan Sami, बचाव में कहा- पागल लगने से बेहतर है कि..
ससुराल सिमर का के एक्टर मनीष रायसिंघन ने कहा कि वो अविका के लिए बेहद खुश हैं। मनीष ने बताया कि वो मिलिंद को पहले से ही जानते हैं। अविका ने उन्हें तब मिलवाया था जब सिर्फ अच्छे दोस्त थे। दोनों के रिश्ते के बारे में बात करते हुए मनीष ने कहा कि अविका बहुत चुलबुली लड़की हैं और मिलिंद बेहद शांत ये एक बैलेंस बनाकर रखेगा। मिलिंद बहुत अच्छे इंसान हैं।
मनीष ने अपने और अविका के रिश्ते को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मुझे और अविका को लेकर मेरा परिवार भी कन्फ्यूज हो गया था। मेरे पिता को भी लगता था कि हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यहां तक कि मेरी पत्नी संगीता भी हमें एक कपल समझ बैठी थी। तब मैंने उसे समझाया कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। ये बात सच है कि मैं और अविका सबसे अच्छे फ्रेंड्स हैं लेकिन इससे ज्यादा कुछ भी नहीं है। लोग हमें हमेशा ही लिंक करते रहते हैं लेकिन अब तो मुझे फर्क भी नहीं पड़ता। मेरी और अविका की उम्र में कितना ज्यादा अंतर है ये कहीं से भी पॉसिबल नहीं है। हमारी दोस्ती पर इसका असर कभी नहीं पड़ा। वो मुझे अपनी सारी बातें शेयर करती हैं और मैं उससे ये ही हमारी दोस्ती है।