script11 साल की उम्र में इस एक्टर ने अपने बेटे को थमाया स्कूटर, लोगों ने सुनाई खरी- खोटी, एक ने कहा- हेलमेट कहां है… | bakhhtyar irani son video driving scooter people troll for helmet | Patrika News
TV न्यूज

11 साल की उम्र में इस एक्टर ने अपने बेटे को थमाया स्कूटर, लोगों ने सुनाई खरी- खोटी, एक ने कहा- हेलमेट कहां है…

बख्तियार इरानी ( bakhtiyar irani )ने हाल में सोशल मीडिया पर अपने बेटे Zeus का एक वीडियो शेयर किया है।

Dec 31, 2019 / 11:13 am

Riya Jain

11 साल की उम्र में इस एक्टर ने अपने बेटे को थमाया स्कूटर, लोगों ने सुनाई खरी- खोटी, एक ने कहा-  हेलमेट कहां है...

11 साल की उम्र में इस एक्टर ने अपने बेटे को थमाया स्कूटर, लोगों ने सुनाई खरी- खोटी, एक ने कहा- हेलमेट कहां है…

एक्टर बख्तियार इरानी ( bakhtiyar irani ) ने हाल में सोशल मीडिया पर अपने बेटे Zeus का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनका 11 साल का बेटा स्कूटर चलाता दिख रहा है। Zeus को स्कूटर चलाते देख लोग बख्तियार को सेफ्टी टिप्स दे रहे हैं। लेकिन इस दौरान Zeus ने हेलमेट नहीं लगा रखा। लोग उन्हें बोल रहे हैं कि कम से कम Zeus को हेलमेट तो लगा लेना चाहिए था।

 

11 साल की उम्र में इस एक्टर ने अपने बेटे को थमाया स्कूटर, लोगों ने सुनाई खरी- खोटी, एक ने कहा- हेलमेट कहां है...

यहां तक कि एक्टर अली असगर ने भी उन्हें एडवाइस दी। अली ने कमेंट कर लिखा, एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते में हेलमेट लगाने की एडवाइस दूंगा। वहीं कई सारे यूजर्स भी Zeus को हेलमेट लगाने की सलाह दे रहे हैं। कुछ लोग Zeus के 11 साल की उम्र में स्कूटर चलाने के विरोध में हैं तो कुछ बख्तियार को सपोर्ट कर रहे हैं।

 

11 साल की उम्र में इस एक्टर ने अपने बेटे को थमाया स्कूटर, लोगों ने सुनाई खरी- खोटी, एक ने कहा- हेलमेट कहां है...

वीडियो शेयर करते हुए बख्तियार ने लिखा,’ क्या मुझे इसे सपोर्ट करना चाहिए। कभी-कभी आपको इन्हें आगे बढ़ने देना चाहिए। कभी-कभी सिर्फ डर लगता है। मिक्स्ड फीलिंग हैं। जब तक वो घर के पास है सीखना है अच्छा है। 11 साल की उम्र में Zeus सीख रहा है और अच्छा कर रहा है।’

Hindi News / Entertainment / TV News / 11 साल की उम्र में इस एक्टर ने अपने बेटे को थमाया स्कूटर, लोगों ने सुनाई खरी- खोटी, एक ने कहा- हेलमेट कहां है…

ट्रेंडिंग वीडियो