script‘बदतमीज दिल’ फेम अस्मिता सूद ने बॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता संग की शादी, वायरल हुई ये तस्वीर | Badtameez Dil fame Asmita Sood married boyfriend Siddh Mehta, this picture went viral | Patrika News
TV न्यूज

‘बदतमीज दिल’ फेम अस्मिता सूद ने बॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता संग की शादी, वायरल हुई ये तस्वीर

टेलीविजन सीरियल “बदतमीज दिल” की एक्ट्रेस अस्मिता सूद ने हाल ही में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता के साथ शादी कर ली है। शादी बेहद खूबसूरत और रोमांटिक मोमेंट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Feb 08, 2024 / 02:58 pm

Prateek Pandey

badtameez_dil_fame_asmita_sood_married_boyfriend_siddh_mehta_image.jpg
Asmita Sood and Siddh Mehta Wedding: पॉपुलर टीवी शो बदतमीज दिल की फेम एक्ट्रेस अस्मिता सूद ने शादी कर ली। खास बात ये रही कि शादी में अस्मिता का लुक उनके फैंस को खूब पसंद आया।
क्या था वेडिंग लुक में खास
अस्मिता का वेडिंग लुक बेहद प्यारा था। एक्ट्रेस ने शादी में हरप्रीत नरूला का डिजाइन किया हुआ पिकॉक मोटिफ्स पिंक कलर का एम्बेलिश्ड लहंगा कैरी किया और इस वेडिंग आउटफिट के साथ अस्मिता ने शीयर दुपट्टा पेयर किया। इसके साथ-साथ अस्मिता ने कुंदन ज्वैली पहनी थी। इसके साथ ही सिद्ध मेहता ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ था।
badtameez_dil_fame_asmita_sood_married_boyfriend_siddh_mehta.jpg
कैसे हुई थी मुलाकात?
आपको बता दें कि अस्मिता और सिद्ध की पहली मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हुई थी। पहले दोनों की बातचीत शुरू हुई और फिर जल्द ही ये एक दूसरे को डेट करने लगे। लगभग डेढ़ साल डेटिंग के बाद कपल ने शादी की है।
https://twitter.com/hashtag/BadtameezDil?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘बदतमीज दिल’ फेम अस्मिता सूद ने बॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता संग की शादी, वायरल हुई ये तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो