अस्मिता का वेडिंग लुक बेहद प्यारा था। एक्ट्रेस ने शादी में हरप्रीत नरूला का डिजाइन किया हुआ पिकॉक मोटिफ्स पिंक कलर का एम्बेलिश्ड लहंगा कैरी किया और इस वेडिंग आउटफिट के साथ अस्मिता ने शीयर दुपट्टा पेयर किया। इसके साथ-साथ अस्मिता ने कुंदन ज्वैली पहनी थी। इसके साथ ही सिद्ध मेहता ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ था।
आपको बता दें कि अस्मिता और सिद्ध की पहली मुलाकात उनके एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान हुई थी। पहले दोनों की बातचीत शुरू हुई और फिर जल्द ही ये एक दूसरे को डेट करने लगे। लगभग डेढ़ साल डेटिंग के बाद कपल ने शादी की है।