TV न्यूज

‘तारक मेहता…’ शो की ‘बबीता जी’ हैं करोड़ों की मालकिन, नेटवर्थ जान बोल उठेंगे ‘OMG इतना पैसा’

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में ‘बबीता जी’ (Babita Ji) का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) इन दिनों टप्पू संग इंगेजमेंट की अफवाह को लेकर सुर्खियों में हैं। आइए आज हम आपको उनकी नेटवर्थ बताते हैं।

Mar 14, 2024 / 10:13 am

Gausiya Bano

TMKOC शो के एक एपिसोड के लिए ‘बबीता जी’ चार्ज करती हैं हजारों रुपये

फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘बबीता जी’ उर्फ मुनमुन दत्ता की जेठालाल के साथ केसेस्ट्री सबसे ज्यादा पॉपुलर है। शो में बबीता जी जितनी स्टाइलिश नजर आती हैं, उससे कहीं ज्यादा असल जिंदगी में फैशनेबल और लग्जरी लाइफ जीती हैं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के एक एपिसोड के लिए बबीता जी 50,000-75,000 रुपये चार्ज करती हैं। इस हिसाब से वो महीने भर में लाखों रुपये कमा लेती हैं।

यह भी पढ़ें

‘लव सेक्स और धोखा 2’ से होगी उर्फी जावेद की बॉलीवुड में ग्रैंड एंट्री, बड़े पर्दे पर मचाएंगी तहलका




खबर है कि मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी के पास आज के समय में लगभग 30 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है। वह शो के अलावा सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम वगैरह से भी बढ़िया कमाई कर लेती है।

यह भी पढ़ें

खुलेआम डबल मीनिंग जोक्स मारते हैं ये स्टार्स, किसी से नहीं शरमाते, लिस्ट देख नहीं करेंगे यकीन





बीतों दिनों सोशल मीडिया पर खबर सामने आई कि बबिता जी और ‘टप्पू‘ यानी राज अनादकट (Tappu urf Raj Anadkat) ने गुजरात के वडोदरा में इंगेजमेंट कर ली है। हालांकि, इस बीच मुनमुन दत्ता ने इसे पूरी तरह से फेक बताया और कहा कि ये कहानी झूठी है और वह फर्जी खबरों पर अपना समय बर्बाद नहीं करेंगी।

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘तारक मेहता…’ शो की ‘बबीता जी’ हैं करोड़ों की मालकिन, नेटवर्थ जान बोल उठेंगे ‘OMG इतना पैसा’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.