सिलेंडर उठाते हुए वायरल हुई बाबा रामदेव की तस्वीरें
एक्ट्रेस रेखा और ए.आर रहमान के बाद इंडियन आइडल के सेट पर योग गुरू बाबा रामदेव पहुंचे थे। जहां उन्होंने शो के होस्ट जय भानुशाली संग बहुत मस्ती की। शो के सेट पर बाबा रामदेव सिलेंडर उठाते हुए दिखाई दिए। जिसे उठाकर वह अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने कई योगा पोज भी किए। यह देख जय भानुशाली शो के स्टेज की जमीन पर ही बैठ गए। सिलेंडर उठाए बाबा रामदेव की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं लोग भी फोटोज पर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं।
शो में नज़र आएंगी जयाप्रदा
वैसे आपको बता दें इंडियन आइडल के इस एपिसोड में आपको बाबा रामदेव के साथ गुज़रे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस जयाप्रदा भी दिखाई देंगी। इस दौरान शो के कंटेस्टेंट एक्ट्रेस के गानों पर परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगी। इस दौरान बाबा रामदेव और जयाप्रदा भी सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें इस शो को सिंगर नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया, और विशाल ददलानी जज कर रहे हैं।