scriptAnju Nasrullah: अंजू ने कर दिया बड़ा खुलासा, बोली- शादी की बात झूठ, वो फिल्मी स्टाइल में कराया वीडियो शूट भी झूठ | Anju Nasrullah made a big disclosure said matter of marriage is a lie | Patrika News
TV न्यूज

Anju Nasrullah: अंजू ने कर दिया बड़ा खुलासा, बोली- शादी की बात झूठ, वो फिल्मी स्टाइल में कराया वीडियो शूट भी झूठ

Anju Nasrullah Love Story: भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने इस्लाम धर्म कुबूल कर शादी कर लिया है। लेकिन अंजू ने निकाह की खबरों को झूठ बताया है। लेकिन पत्रिका के पास अंजू और नसरुल्लाह का वो निकाहनामा भी मौजूद है। इसके बावजूद भी दोनों लोग इस शादी की नकार रहे हैं।

Jul 25, 2023 / 06:38 pm

Adarsh Shivam

Anju Nasrullah made a big disclosure said matter of marriage is a lie

अंजू और नसरुल्लाह के निकाह की खबरों का सच क्या है?

Anju Nasrullah Love Story: भारत से अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान गई अंजू सुर्खियों में है। जिस तरह पाकिस्तान की सीमा पार कर सीमा हैदर भारत आई है उसी तरह अंजू भी चर्चा का विषय बनी हुई है। अंजू ने नसरुल्ला से दीर के कोर्ट में जाकर शादी कर ली है। इसी बीच अंजू ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
खबरों के अनुसार, अंजू ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है। इन दोनों का निकाहनामा भी सामने आ गया है। लेकिन इस सबके बावजूद अंजू और नसरुल्लाह दोनों ने इस शादी से इनकार कर दिया है। एक मीडिया चैनल से बात करते हुए दोनों ने अपनी शादी को झूठ बताया है।
पत्रिका के पास अंजू और नसरुल्लाह का वो निकाहनामा भी मौजूद है। लेकिन इसके बावजूद भी दोनों लोग इस शादी की नकार रहे हैं। इतना ही नहीं मीडिया चैनल से बात करते हुए अंजू ने बताया, “निकाह की खबरें झूठी है। ब्लॉगर ने व्यूज बढ़ाने के लिए वीडियो शूट किया है। वो प्री वेडिंग वीडियो शूट भी झूठ है।”
kol_1254_.jpg

अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया है
वहीं पाक मीडिया रिपोर्ट भी यही कह रही हैं कि धर्म बदलने के बाद अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया है। उन दोनों की शादी जिला अदालत में हुई और अंजू ने इस्लाम अपना लिया है। मालकुंड डिवीजन के डीआइजी नासिर महमूद दस्ती ने अंजू और नसरुल्लाह की शादी की पुष्टि की।

दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है
दोनों की शादी जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की अदालत में करायी गयी जिसके बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया। लेकिन दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे इनका वेडिंग शूट बताया जा रहा है। इसपर सफाई देते हुए अंजू ने कहा, “मैं यहां घूमने ही तो आई हूं। वीडियो यहां के एक ब्लॉगर ने बनाई है। उसमें मेरे और नसरुल्लाह के अलावा उनके कई दोस्त भी हैं।”

Hindi News / Entertainment / TV News / Anju Nasrullah: अंजू ने कर दिया बड़ा खुलासा, बोली- शादी की बात झूठ, वो फिल्मी स्टाइल में कराया वीडियो शूट भी झूठ

ट्रेंडिंग वीडियो