अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया है
वहीं पाक मीडिया रिपोर्ट भी यही कह रही हैं कि धर्म बदलने के बाद अंजू का इस्लामिक नाम फातिमा रखा गया है। उन दोनों की शादी जिला अदालत में हुई और अंजू ने इस्लाम अपना लिया है। मालकुंड डिवीजन के डीआइजी नासिर महमूद दस्ती ने अंजू और नसरुल्लाह की शादी की पुष्टि की।
दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है
दोनों की शादी जिला और सत्र न्यायाधीश डीआइजी मालकुंद की अदालत में करायी गयी जिसके बाद अंजू को पुलिस सुरक्षा में घर पहुंचाया गया। लेकिन दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे इनका वेडिंग शूट बताया जा रहा है। इसपर सफाई देते हुए अंजू ने कहा, “मैं यहां घूमने ही तो आई हूं। वीडियो यहां के एक ब्लॉगर ने बनाई है। उसमें मेरे और नसरुल्लाह के अलावा उनके कई दोस्त भी हैं।”