29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pavitra-Eijaz Breakup के बाद निशांत मलकानी और नायरा बनर्जी भी हुए अलग

TV Industry Couple Breakup: टीवी इंडस्ट्री में लगातार ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में पवित्रा-एजाज का ब्रेकअप (Pavitra-Eijaz Breakup) हुआ था। अब इस लिस्ट में एक और कपल का नाम जुड़ गया है। ये कपल 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' फेम निशांत मलकानी और नायरा बनर्जी (Nishant-Nyra Breakup) है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 17, 2024

nishant_nyra_breakup

निशांत मलकानी और नायरा बनर्जी का हुआ ब्रेकअप

पवित्रा-एजाज के ब्रेकअप के बाद कपल निशांत मलकानी और नायरा बनर्जी भी अलग हो गए हैं। दोनों एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन उन्होंने कभी भी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की थी।


निशांत और नायरा फिलहाल अलग हो गए हैं, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे का दोस्त बने रहने का फैसला किया है। निशांत ने कहा, "हमारी रिश्ते की शुरुआत सबसे अच्छे दोस्त के रूप में हुई थी और एक समय पर हमने अपने रिश्ते को शादी तक ले जाने के बारे में सोचा। लेकिन हमे एहसास हुआ कि हम सच्चे दोस्त ठीक हैं।"

निशांत ने आगे कहा, "हम दोनों रिश्ते पर कोई समझौता नहीं करना चाहते, इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया। मैं जानता हूं कि नायरा को कैसे लड़के की तलाश है और मैं उम्मीद करता हूं कि उसे जल्द ही उसका पार्टनर मिल जाए।"

Story Loader