खबरों के अनुसार राजेश्वरी सचदेव कई दिनों से अपनी बॉडी में कोरोनावायरस से जैसे लक्षणों को महसूस कर रही थीं। जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया। बीते दिन यानी कि बुधवार को उनकी रिपोर्ट आई। जिसमें वह कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गईं। राजेश्वरी के पति वरुण बडोला और उनके बेटे ने भी अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल दोनों में ही महामारी के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं। बता दें लंबे समय बाद राजेश्वरी टीवी सीरियल ‘शादी मुबारक’ से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही है।
आपको बता दें टीवी शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में वरुण बडोला एक्ट्रेस श्वेता तिवारी संग काम कर रहे हैं। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि अब कुछ दिनों के लिए वरुण शूट पर नहीं जाएंगे। अभिनेता ने यह फैसला लिया है कि जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आती है। वह शूटिंग सेट से दूर ही रहेंगे। इससे पहले ‘बिदाई’ फेम सारा खान भी कोरोना पॉजिटिव पाईं गई थीं। यही नहीं मुंबई में शूटिंग शुरु होने के बाद से सेट पर कई अभिनेता और अभिनेत्रियां कोरोनावायरस से ग्रस्त हो चुके हैं।