scriptपवित्रा पुनिया ने एजाज खान से शादी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- हमारा ब्रेकअप… | Actress Pavitra Punia shocking news amid breakup with boyfriend Eijaz | Patrika News
TV न्यूज

पवित्रा पुनिया ने एजाज खान से शादी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- हमारा ब्रेकअप…

Pavitra Punia And Eijaz Khan: एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने अपने और ब्वॉयफ्रेंड एजाज खान के बारे में चौकाने वाला खुलासा किया है। जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान हो सकते हैं।

Dec 22, 2023 / 02:21 pm

Priyanka Dagar

pavitra_punia_and_eijaz_khan.jpg

पवित्रा पुनिया ने एजाज खान के साथ रिश्ते पर किया खुलासा

Pavitra Punia And Eijaz Khan: एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों के बीच अब खबरें आ रही हैं कि टीवी के कपल पवित्रा पुनिया और एजाज खान का ब्रेकअप हो गया है। इन खबरों पर विराम लगाते हुए खुद एक्ट्रेस ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। आईये जानते हैं क्या कहा पवित्रा ने….
…ब्रेकअप पर ये क्या बोल गई एक्ट्रेस (Pavitra Punia And Eijaz Khan)
बता दें, पवित्रा पुनिया ने हाल ही में ईटाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने अपने और एजान के रिश्ते पर खुलकर बात की है। पवित्रा ने एजाज खान संग ब्रेकअप के लिए कहा, “मैं अपने ब्रेकअप पर कोई डिटेल शेयर नहीं करना चाहती। उन्होंने सभी से गुजारिश की है कि हमारी पर्सनल लाइफ को रिस्पेक्ट करें।”
परिवार की जिम्मेदारी निभाना है फर्ज (Pavitra Punia Breakup)
पवित्रा ने आगे कहा कि पिता के निधन के बाद अब उनका ध्यान सिर्फ अपने परिवार को संभालने में है। एक्ट्रेस ने कहा कि इस समय वे रिलेशनशिप और शादी जैसी चीजों में अपना टाइम नहीं लगाना चाहती हैं। वो अभी सिर्फ अपने परिवार और अपने करियर पर पर ध्यान दे रही हैं। पवित्रा ने बताया कि उनके छोटे भाई-बहन उन्हें अपनी मां मानते हैं इसलिए वह अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा रही हैं।
बता दें, कुछ समय पहले ही पवित्रा पुनिया और एजाज खान की सगाई हुई थी। दोनों का अफेयर बिग बॉस 14 में शुरू हुआ था।

Hindi News / Entertainment / TV News / पवित्रा पुनिया ने एजाज खान से शादी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- हमारा ब्रेकअप…

ट्रेंडिंग वीडियो