जानकारी के मुताबिक, अब्दु रोजिक को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भले ही तलब किया, लेकिन वह आरोपी नहीं हैं। दरअसल, अब्दु इस मामले में एक गवाह है, इसलिए उनका नाम भी इसमें शामिल है।
फिलहाल ED ड्रग डीलर अली असगर शिराजी (Ali Asghar Shirazi) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। अली असगर हस्टलर हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं। यह वही कंपनी है, जिसने अब्दु रोजिक के रेस्टोरेंट बर्गिर (Burgir Restaurant By Abdu) में निवेश किया है। इसी वजह से अब्दु रोजिक इस मामले में एक मुख्य गवाह बन गए हैं।
हस्टलर हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप है कि इसने मादक पदार्थों की फंडिंग के जरिए पैसा कमाया है और इन अवैध गतिविधियों के पीछे अली असगर शिराजी मुख्य आरोपी है।