script‘भारत तीसरा सबसे बड़ा पर्यटक बाजार’ | India third biggest tourist market : Singapore | Patrika News
ट्रेवल

‘भारत तीसरा सबसे बड़ा पर्यटक बाजार’

सिंगापुर पर्यटन बोर्ड ने कहा कि भारत देश के तीसरे सबसे बड़े पर्यटक आगमन (वीए) स्रोत बाजार के रूप में उभरा है…

Feb 24, 2018 / 07:15 pm

जमील खान

Singapore tourism

सिंगापुर पर्यटन बोर्ड (एसटीबी) ने शुक्रवार को कहा कि भारत देश के तीसरे सबसे बड़े पर्यटक आगमन (वीए) स्रोत बाजार के रूप में उभरा है, जिसकी विकास दर उच्चतम 16 फीसदी है। बोर्ड ने एक बयान में कहा, एसटीबी ने घोषणा की है कि सिंगापुर के लिए पहली बार भारत वीए स्रोत बाजार के रूप में चौथे से तीसरे स्थान पर (मलेशिया से आगे और चीन और इंडोनेशिया से पीछे) आ गया है।

Hindi News / Travel / ‘भारत तीसरा सबसे बड़ा पर्यटक बाजार’

ट्रेंडिंग वीडियो