मालपुरा. थाना पुलिस ने रविवार को पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नोई ने बताया कि चैनपुरा निवासी लेखराज जांगिड़ के खिलाफ उसकी पत्नी ने मारपीट कर विवाद करने की शिकायत पर लेखराज को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी संसाधनों से मोटरसाइकिल चोर की पहचान की गई। तथा मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में खुशीराम गुर्जर पुत्र हंसराज गुर्जर निवासी अरनिया केदार टोंक को गिरफ्तार कर किया है। तथा आरोपी से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। बाईक चोरी के आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया।