scriptGood News: राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, 31 दिसम्बर तक करवा लें ये काम | Under rwbcis Scheme Rajasthan Farmers Should Get Crop Insurance Done By 31st December | Patrika News
टोंक

Good News: राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, 31 दिसम्बर तक करवा लें ये काम

मौसम की मार समेत आपदाओं में सब्जी फसल नष्ट होने की पीड़ा झेलने वाली किसानों को अब राहत मिलेगी।

टोंकDec 19, 2023 / 01:08 pm

Santosh Trivedi

rwbcis_scheme_rajasthan.jpg

मौसम की मार समेत आपदाओं में सब्जी फसल नष्ट होने की पीड़ा झेलने वाली किसानों को अब राहत मिलेगी। दरअसल कृषि विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार अब रबी 2023-24 के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लिमिटेड के माध्यम से ऋणी व गैर ऋणी किसानों के लिए पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन के लिए फूलगोभी, सौंफ, अमरूद, प्याज व टमाटर की फसल को अधिसूचित किया है।


इस योजना के तहत फसली ऋण लेने वाले, गैर ऋणी एवं बटायदार किसानों की ओर से इन फसलों का बीमा 31 दिसम्बर तक करवा सकेंगे। उद्यानिकी फसलों का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया की ओर से योजना के तहत जारी अधिसूचना के अनुसार बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम ही किसान की ओर से दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 10वीं की परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल, लिया गया एक्शन


यह दस्तावेज देने होंगे
बीमा करवाने के लिए नवीनतम जमाबन्दी नकल, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति आदि दस्तावेजों के साथ नजदीकी केन्द्रीय सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक की शाखाएं, डाकघर, सी.एस.सी. के माध्यम से करवा सकेंगे।


इनका कहना है
सरकार की ओर से सब्जी की फसलों का भी बीमा होगा। इसके लिए 31 दिसम्बर अंतिम तिथि है।
– डॉ. आर.के. सामोता, उप निदेशक उद्यान टोंक

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां युवक ने शिक्षिका को जूतों से पीटा, आरोपी बोला तेरा बाप हूं, काल हूं मैं… वीडियो हुआ वायरल

Hindi News/ Tonk / Good News: राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, 31 दिसम्बर तक करवा लें ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो