scriptTonk News: महिला के सोने के टॉप्स झपटने में कटकर गिरा ‘कान’, चिल्लाने पर भागकर आया देवर; जानें चौंकाने वाला मामला | Tonk News: A woman's ear got cut while snatching her gold tops, her brother-in-law came running after she screamed; know the shocking case | Patrika News
टोंक

Tonk News: महिला के सोने के टॉप्स झपटने में कटकर गिरा ‘कान’, चिल्लाने पर भागकर आया देवर; जानें चौंकाने वाला मामला

कानों में पहने सोने के टॉप्स झपटने से महिला के कान का एक हिस्सा ही कटकर अलग हो गया। जानें चौंकाने वाला मामला-

टोंकAug 18, 2024 / 04:38 pm

Santosh Trivedi

tonk ear tops robbery
देवली। शहर के एजेंसी एरिया में शौच करने जा रही महिला से लूट का प्रयास किया गया। कानों में पहने सोने के टॉप्स झपटने से कान का एक हिस्सा ही कटकर अलग हो गया। महिला के चिल्लाने पर लोगों के एकत्रित होने पर लुटेरे मोटरसाइकिल लेकर भाग गए।
पीड़िता ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि लूट के प्रयास मामले को लेकर पीड़िता कैलाशी पत्नी मूलचंद किट निवासी गुर्जर मोहल्ला एजेंसी एरिया देवली ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह सुबह करीब साढ़े पांच बजे शौच जाने के लिए घर से बाहर निकली। इस दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आया, जबकि एक अन्य व्यक्ति पहले से आड़ में खड़ा था।
जब वह डर कर वापस घर जाने लगी तो वहां खड़े व्यक्ति ने उसके साथ छीना झपटी की और कान के टॉप्स खींचने लगा। जिससे पीड़िता के कान का हिस्सा कटकर दूर गिर गया। पीड़िता की चीख चिल्लाने की आवाज सुनकर घर से उसका देवर गोपी लाल भाग कर आया और उसे देखकर लुटेरे मोटर साइकिल लेकर दोनों फरार हो गए। लेकिन कान टूटने से महिला दर्द से तड़प गई। थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

Hindi News / Tonk / Tonk News: महिला के सोने के टॉप्स झपटने में कटकर गिरा ‘कान’, चिल्लाने पर भागकर आया देवर; जानें चौंकाने वाला मामला

ट्रेंडिंग वीडियो