टोंक

तबादले के पहले दिन ही महिला कर्मचारी से की 52 मिनट बात, रोका तो सस्पेंड की दी धमकी; कलक्टर ने लिया बड़ा एक्शन

टोंक जिले में कर्मचारी की शिकायत पर जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है।

टोंकJan 20, 2025 / 02:53 pm

Lokendra Sainger

सौम्या झा, जिला कलक्टर , टोंक

टोंक नगर परिषद में स्थानांतरित होकर आए एक अधिकारी ने अभी पदभार ग्रहण भी नहीं किया कि एक महिला कर्मचारी को देर रात फोन कर कई फिजूल बातें की और साथ ही धमकाने की भी कोशिश की। कर्मचारी की शिकायत पर जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है।
इसमें महिला कर्मचारी की ओर रखी गई मांग के अनुसार उक्त अधिकारी को निलंबित करने तथा उच्च स्तरीय जांच कराने की अभिशंसा की है। गौरतलब है कि गत दिनों जारी तबादला सूची के आए टोंक नगर परिषद में उक्त अधिकारी ने पहले कर्मचारियों की बैठक ली। हालांकि कई तकनीकी कमियों के चलते उसे पदभार ग्रहण नहीं कराया गया।
शिकायत में बताया कि उसने मोबाइल नंबर ले लिए और रात 9 बजकर 53 मिनट पर कॉल किया। उक्त अधिकारी ने 52 मिनट तक फिजूल बातें की। महिला कर्मचारी ने रोकटोक की तो उसे निलंबन की धमकी दी।
यह भी पढ़ें

थर्ड ग्रेड कर्मचारी बन गया अधिकारी, एक दिन में पद संभाला, फिर चार्ज लेकर लाखों का खेला

Hindi News / Tonk / तबादले के पहले दिन ही महिला कर्मचारी से की 52 मिनट बात, रोका तो सस्पेंड की दी धमकी; कलक्टर ने लिया बड़ा एक्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.