scriptरंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, दस घायल, बीच-बचाव करने वाले पांच जने भी हुए घायल | Stoning on two sides over rivalry | Patrika News
टोंक

रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, दस घायल, बीच-बचाव करने वाले पांच जने भी हुए घायल

रंजिश को लेकर दो परिवारों में झगड़ा हो गया और देखते ही देखते दोनों की ओर पत्थर बाजी शुरू हो गई
 

टोंकOct 27, 2019 / 09:38 am

pawan sharma

रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, दस घायल, बीच-बचाव करने वाले पांच जने भी हुए घायल

रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, दस घायल, बीच-बचाव करने वाले पांच जने भी हुए घायल

निवाई. खिडग़ी गांव में बंजारा घाटा ढाणी में रंजिश को लेकर शनिवार सुबह ढाणी के दो परिवारों में झगड़ा हो गया और देखते ही देखते दोनों की ओर पत्थर बाजी शुरू हो गई, जिससे ढाणी में हडक़ंप मच गया। पत्थरबाजी में दोनों पक्षों के दस जने घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरोनी पुलिस को दी। थानाधिकारी राजेश गुर्जर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। तब तक भी गांव में दोनों ओर से पत्थर बाजी हो रही थी।
दोनों पक्षों में पथराव रोकने के लिए पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी अनुसार शनिवार सुबह सोनू की नाबालिग पुत्री शब्बीर पुत्र मदारी के खेत निकलकर आ रही थी। इस बात पर दोनों पक्षों लोग अपशब्द कहते हुए उलझ पड़े और आपस में मारपीट करने लगे।
थोड़ी देर में दोनों पक्षों में पत्थर बाजी शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे तक चली। इस दौरान बीच बचाव करने वालों और ढाणी में रहने वाले के पत्थर से चोटें आई। दोनों पक्षों में हुई पत्थर बाजी से एक पक्ष के लालची बंजारा का पैर टूट गया, जिसे उपचार के लिए जयपुर ले गए।
दूसरे पक्ष के हनीफ, सद्दाम, जुलेखा, जलाल भी घायल हो गए। साथ बीच बचाव करने आए शरीफ, रफीक, अल्लाहखा, लाल खां, नोसक अली भी घायल हो गए। पत्थर बाजी से गांव के रास्ते में पत्थर ही पत्थर हो गए। दुबारा झगड़ा होने की आशंका के चलते पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। दोनों पक्षों के आठ लोगों को बरोनी पुलिस ने शांतिभंग गिरफ्तार किया हैं। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
शांतिभंग में चाचा-भतीजा गिरफ्तार
घाड़ थाना क्षेत्र कि सरोली चौकी पुलिस ने करेस्या की ढाणी में खेत के रास्ते को लेकर झगड़ते चाचा-भतीजे को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी आर. डी. शर्मा ने बताया कि करेस्या की ढाणी निवासी चाचा गोपाल व भतीजा रामदेव खेत पर जाने वाले रास्ते को लेकर झगड़ रहे थे। इस पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Tonk / रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी, दस घायल, बीच-बचाव करने वाले पांच जने भी हुए घायल

ट्रेंडिंग वीडियो