scriptSDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा को मिला करणी सेना का साथ, एकतरफा कार्रवाई होने पर दी ये चेतावनी | sdm slapping case naresh meena got support from mahipal singh makrana gave this warning | Patrika News
टोंक

SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा को मिला करणी सेना का साथ, एकतरफा कार्रवाई होने पर दी ये चेतावनी

Naresh Meena News: देवली उनियारा सीट पर आज हुए नरेश मीणा के थप्पड़कांड की गूंज पूरे राजस्थान में सुनी जा रही है।

टोंकNov 13, 2024 / 07:13 pm

Nirmal Pareek

Naresh Meena News: देवली उनियारा सीट पर आज हुए नरेश मीणा के थप्पड़कांड की गूंज पूरे राजस्थान में सुनी जा रही है। क्योंकि इस घटना के बाद सचिवालय में भी कई प्रकार की बैठके हो रही हैं। अब इस मामले को लेकर श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने नरेश मीणा का समर्थन किया है। वहीं, आरएएस एसोसिएशन ने गिरफ्तारी की मांग की है।
बता दें, आज दोपहर में मतदान के दौरान यहां से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने आपा खोते हुए मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। घटना के बाद वहां हंगामा हो गया।

महिपाल सिंह मकराना ने दी ये चेतावनी

दरअसल, श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने नरेश मीणा पर एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि, “नरेश मीणा के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई का विरोध करेंगे। अगर नरेश मीणा के साथ एकतरफा कोई कार्रवाई हुई तो हम उनके समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे।”
यह भी पढ़ें

नरेश मीणा ने SDM को जड़ा चांटा: सचिवालय में बुलाई आपात बैठक, क्या होंगे गिरफ्तार? देखें VIDEO

RAS अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल

इधर, सचिवालय में राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना के खिलाफ मोर्चा खोल लिया। आरएएस एसोसिएशन की सचिव नीतू राजेश्वरी ने मीडिया को बताया कि थप्पड़ प्रकरण को लेकर बुधवार दोपहर को मुख्य सचिव सुधांशु पंत, एसीएम होम आनंद कुमार और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया है।
थप्पड़कांड को लेकर RAS अधिकारियों का ज्ञापन
RAS अधिकारियों का कहना है कि फील्ड में काम करने वाले एसडीएम, एडीएम को गार्ड मुहैया कराया जाए। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नरेश मीणा की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेन डाउन करेंगे।
यह भी पढ़ें

Naresh Meena News: नरेश मीना को गिरफ्तार करो, नहीं तो कल से RAS अधिकारी करेंगे पेन डाउन हड़ताल

थप्पड़ कांड की ये है वजह

जानकारी के मुताबिक देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावत गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर रखा था। ग्रामीणों का कहना था कि उनका गांव पहले उनियारा उपखंड में था, लेकिन बाद में पिछली सरकार ने उनके गांव को उनियारा से हटाकर देवली में उपखंड में शामिल कर दिया था। इससे वे नाखुश हैं। ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उनके गांव को वापस उनियारा में शामिल किया जाए।
दरअसल, राजस्थान की 7 सीटों पर आज उपचुनाव के तहत मतदान हुआ। दौसा, सलूंबर, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, चौरासी, रामगढ़ और खींवसर में शाम पांच बजे तक करीब 64 प्रतिशत वोटिंग। इस बार कुल 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

Hindi News / Tonk / SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा को मिला करणी सेना का साथ, एकतरफा कार्रवाई होने पर दी ये चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो