चुनाव का संदेश भाजपा के खिलाफ
सचिन पायलट ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी, INDIA गठबंधन जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच गया उसे जनता ने सराहा है। हमारा संख्या बल लगभग दोगुना हो गया है। INDIA गठबंधन के तमाम घटक दलों को भी बहुत अच्छा समर्थन मिला है। इस चुनाव का संदेश भाजपा के खिलाफ है। यह भी पढ़ें – पीएम मोदी पर प्रमोद तिवारी का बड़ा हमला, भाजपा भगवान राम की ‘व्यापारी’ है, ‘पुजारी’ नहीं अग्निवीर जैसी योजनाओं के नाम पर युवाओं को दिया धोखा
टोंक में सचिन पायलट ने कहा कि जनता ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों पर इंडिया अलाइंस को समर्थन दिया है। राजस्थान से लेकर गुजरात तक हमारे अलाइंस के साथी चुनाव जीतकर आए हैं। देश में निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में भेजा गया। युवाओं के साथ अग्निवीर जैसी योजनाओं के नाम पर धोखा किया गया।
सरकार गठन के मुद्दे अभी कुछ कहना जल्दबाजी
सरकार के गठन के मुद्दे पर सचिन पायलट ने बेहद बेबाकी से कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी हम वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं।
संजना जाटव सबसे कम उम्र की सांसद हुई निर्वाचित
सबसे कम उम्र के सांसद के रिकार्ड पर भी सचिन पायलट ने कहा भरतपुर से हमारी प्रत्याशी संजना जाटव तो सबसे कम उम्र की सांसद निर्वाचित हुई हैं। उन्होंने साबित किया कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है।