script19 सडक़ों पर नवीनीकरण व पुनर्निर्माण के कार्य स्वीकृत | Renovation and reconstruction work on 19 roads approved | Patrika News
टोंक

19 सडक़ों पर नवीनीकरण व पुनर्निर्माण के कार्य स्वीकृत

19 सडक़ों पर नवीनीकरण व पुनर्निर्माण के कार्य स्वीकृत
 

टोंकJan 04, 2021 / 07:59 pm

pawan sharma

19 सडक़ों पर नवीनीकरण व पुनर्निर्माण के कार्य स्वीकृत

19 सडक़ों पर नवीनीकरण व पुनर्निर्माण के कार्य स्वीकृत

टोंक. राज्य सरकार ने टोंक जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में नाबार्ड की ओर से आरआईडीएफ में सडक़ों के नवीनीकरण व पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृति जारी की है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस कार्य के लिए निविदाएं भी जारी कर दी है। उल्लेखनिय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 के बजट में इन कार्यों के लिए घोषणा हुई थी।
बजट घोषणा के अनुसार टोंक में 17.7 किमी की आठ सडक़ों पर 6 करोड़ 80 लाख, निवाई में 17.42 किमी की पांच सडक़ों पर 3 करोड 47 लाख, मालपुरा में 20.84 किमी की तीन सडक़ों पर 4 करोड़ 94 लाख व देवली-उनियारा में 26.3 किमी की तीन सडक़ों पर 8 करोड़ 63 लाख रूपयों से सडक़ों का नवीनीकरण व पुनर्निर्माण का कार्य किया जाना है।
इन मार्गों पर होगा कार्य
टोंक जोन में करिरिया से मंड़ावर तक 3 किमी पर 70 लाख, सम्पर्क सडक़ दाखिया 2 किमी पर 68 लाख, नयागांव से भेरोजी रोड 1 किमी पर 40 लाख, चराई, सोरण व देवपुरा रोड 2.30 किमी पर 1 करोड़ 15 लाख, ठाढ़ा सम्पर्क सडक़ 2 किमी पर 65 लाख, तालीपुरा से नवाबपुरा 2.10 किमी पर 55 लाख ,लाम्बा बरवास से चूली रपट तक 3.30 किमी पर 2 करोड़ तीन लाख व बावड़ी से कल्याणपुरा मार्ग 2 किमी पर 64 लाख रूपए खर्च होंगे।
इसी प्रकार निवाई में नोहटा से रामनगर धतूरी तक 5 किमी पर 91 लाख, नोहटा से रहड तक 3.70 किमी पर 67 लाख, बरोनी -निवाई से जवाली तक 3.22 किमी पर 59 लाख, सुनारा से आकोदिया तक 4 किमी पर 73 लाख व निमेड़ा से केदारनाथ मंदिर तक 1.50 किमी पर 27 लाख रुपए खर्च होंगे। मालपुरा क्षेत्र में चौसला से सोड़ा बावड़ी वाया सीतारामपुरा तक 3.84 किमी पर 51 लाख, मालपुरा-टोडारायसिंह से वाया हमीरपुर, रीण्डल्या, तिलांजू, अलियारी तक 7 किमी पर 1 करोड़ 60 लाख, व भांसू से जरेली वाया पवलिया, दतोब, संवारिया रोड तक 10 किमी पर 2 करोड़ 83 लाख रुपए खर्च होंगे।

इसी प्रकार देवली-उनियारा में चांदली राजकोट व सीतारामपुरा तक 11.70 किमी पर 3 करोड़ 32 लाख, आवां से सीतारामपुरा तक 9.90 किमी तक 3 करोड़ 45 लाख व अलीगढ़ से सुरेली तक 4.70 किलोमीटर पर 1 करोड़ 46 लाख रुपए खर्च होंगे।
टोंक जिले की 19 सडक़ों के नवीनीकरण व पुनर्निर्माण के लिए वर्ष 2020-21 के बजट में मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुसार विभाग की ओर से कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही कार्य शुरू होगा।
वीपी उपाध्याय, अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड टोंक।

Hindi News / Tonk / 19 सडक़ों पर नवीनीकरण व पुनर्निर्माण के कार्य स्वीकृत

ट्रेंडिंग वीडियो