scriptराजस्थान पत्रिका जनप्रहरी अभियान, पार्षदों ने की अपील: शतप्रतिशत कराएंगे मतदान | Rajasthan Patrika Janprahari campaign, councilors appealed: Will cond | Patrika News
टोंक

राजस्थान पत्रिका जनप्रहरी अभियान, पार्षदों ने की अपील: शतप्रतिशत कराएंगे मतदान

राजस्थान पत्रिका के जनप्रहरी अभियान के तहत नगर परिषद टोंक के पार्षदों ने प्रतिशत मतदान बढ़ाने को लेकर आह्वान किया है। इसके लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नगर परिषद के पार्षद सुनील बंसल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव महापर्व है। इसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए।

टोंकNov 03, 2023 / 09:02 pm

jalaluddin khan

राजस्थान पत्रिका जनप्रहरी अभियान, पार्षदों ने की अपील: शतप्रतिशत कराएंगे मतदान

राजस्थान पत्रिका जनप्रहरी अभियान, पार्षदों ने की अपील: शतप्रतिशत कराएंगे मतदान

राजस्थान पत्रिका जनप्रहरी अभियान, पार्षदों ने की अपील: शतप्रतिशत कराएंगे मतदान
राजस्थान पत्रिका के जनप्रहरी अभियान के तहत नगर परिषद टोंक के पार्षदों ने प्रतिशत मतदान बढ़ाने को लेकर आह्वान किया है। इसके लिए बैठक का आयोजन किया गया। इसमें नगर परिषद के पार्षद सुनील बंसल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव महापर्व है। इसमें सभी को हिस्सा लेना चाहिए।
कई बार लोग आलस या किसी दबाव में मतदान नहीं करते हैं। जबकि मतदान अधिकार है। इसका उपयोग हर हाल में होना चाहिए। पार्षद अशरफ गुज ने कहा कि चुनाव 5 साल में एक बार होते हैं। यह चुनाव इस लिए होते हैं कि मतदाता की मर्जी से सरकार चुनी जाए। लेकिन कई बार मतदाता इस अधिकार को भूल जाते हैं।
जबकि मतदाता को आवश्यक रूप से मतदान करना चाहिए। पार्षद रामदेव गुर्जर ने कहा कि चुनाव में मतदान के लिए किसी प्रलोभन में नहीं आना चाहिए। बल्कि अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव होना चाहिए। इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा। इस दौरान अनिल टिक्कीवाल, आतिफ नकवी, हारुन भाटी, नवीन त्रिपाठी, सुरेन्द्र महावर आदि ने विचार व्यक्त किए।
लगातार किया जाएगा जागरुक

पार्षदों ने कहा कि शहर के मतदाताओं को मतदान के दिन तक लगातार जागरुक किया जाएगा। वहीं लोगों से कहा जाएगा कि वे आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए जागरुक करे। पार्षद सुनील ने कहा कि विद्यार्थियों को भी शपथ दिलाई जाएगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8pbtjo

Hindi News/ Tonk / राजस्थान पत्रिका जनप्रहरी अभियान, पार्षदों ने की अपील: शतप्रतिशत कराएंगे मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो