बांध परियोजना के अनुसार बांध बनने के बाद से अब तक बनास नदी में सबसे अधिक पानी की निकासी 2016 के दौरान हुई है। जब बांध से अगस्त माह में शुरू की पानी की निकासी अक्टूबर माह तक चली थी। जिसमें बांध से बनास नदी में कुल 134.24 टीएमसी पानी की निकासी की गई थी।
बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैचमेंट एरिया से पानी की आवक जारी रहने के साथ ही बांध से बनास नदी में कभी कम तो कभी तेज पानी की निकासी भी बिना रूके लगातार जारी है। हालांकि बांध से जयपुर, अजमेर व टोंक जिलों के साथ ही सैकड़ों गांव व कस्बों में जलापूर्ति के दौरान भी पानी की निकासी हो रही है। वहीं जलभराव से वाष्पीकरण भी जारी है। जलापूर्ति व वाष्पीकरण के बाद बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर पर स्थिर है। जिसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव रखते हुए अतिरिक्त पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही है।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम तक
बीसलपुर बांध के गेट संख्या 9 को पिछले नाै दिन से 0.25 सेमी तक खोलकर बनास नदी में प्रति सैकेंड 1503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। जिसे पानी की आवक घटने के कारण शुक्रवार शाम तक पानी की निकासी घटाकर उसी गेट को 0.15 सेमी तक खोलकर पानी की निकासी 902 क्यूसेक कर दी गई है। जो शनिवार शाम तक बिना किसी घटत बढ़त के यथास्थिति में जारी है । इसी प्रकार जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज शनिवार शाम तक 2.80 मीटर पर स्थिर है। बांध में बीते 30 दिनों से जारी पानी की निकासी के चलते अब तक बनास नदी में लगभग 31.2 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है।