scriptBisalpur Dam New Record: बीसलपुर बांध को लेकर इस बार बन गया ये रिकॉर्ड | Rajasthan Monsoon 2024: Bisalpur dam overflowing for a long time | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam New Record: बीसलपुर बांध को लेकर इस बार बन गया ये रिकॉर्ड

बीसलपुर बांध बनने के बाद से अब तक इस बार तीसरी बार अक्टूबर माह तक जल निकासी जारी है। जो नवरात्र तक जारी रहने की संभावना बनी हुई है।

टोंकOct 06, 2024 / 03:36 pm

Santosh Trivedi

Bisalpur Dam
Bisalpur Dam News: हर बार अगस्त माह में छलकने वाला बीसलपुर बांध बनने के बाद पहली बार इस वर्ष सितम्बर में छलका है। इस बार देरी से छलकने के साथ ही पानी की निकासी भी देर तक चल रही है। बांध बनने के बाद से अब तक इस बार तीसरी बार अक्टूबर माह तक जल निकासी जारी है। जो नवरात्र तक जारी रहने की संभावना बनी हुई है। इधर बांध से पानी की निकासी को शनिवार तक एक माह पूरा हो चुका है।
बांध परियोजना के अनुसार बांध बनने के बाद से अब तक बनास नदी में सबसे अधिक पानी की निकासी 2016 के दौरान हुई है। जब बांध से अगस्त माह में शुरू की पानी की निकासी अक्टूबर माह तक चली थी। जिसमें बांध से बनास नदी में कुल 134.24 टीएमसी पानी की निकासी की गई थी।
बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैचमेंट एरिया से पानी की आवक जारी रहने के साथ ही बांध से बनास नदी में कभी कम तो कभी तेज पानी की निकासी भी बिना रूके लगातार जारी है। हालांकि बांध से जयपुर, अजमेर व टोंक जिलों के साथ ही सैकड़ों गांव व कस्बों में जलापूर्ति के दौरान भी पानी की निकासी हो रही है। वहीं जलभराव से वाष्पीकरण भी जारी है। जलापूर्ति व वाष्पीकरण के बाद बांध का गेज पूर्ण जलभराव 315.50 आर एल मीटर पर स्थिर है। जिसमें 38.703 टीएमसी का जलभराव रखते हुए अतिरिक्त पानी की निकासी बनास नदी में की जा रही है।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम तक बीसलपुर बांध के गेट संख्या 9 को पिछले नाै दिन से 0.25 सेमी तक खोलकर बनास नदी में प्रति सैकेंड 1503 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। जिसे पानी की आवक घटने के कारण शुक्रवार शाम तक पानी की निकासी घटाकर उसी गेट को 0.15 सेमी तक खोलकर पानी की निकासी 902 क्यूसेक कर दी गई है। जो शनिवार शाम तक बिना किसी घटत बढ़त के यथास्थिति में जारी है । इसी प्रकार जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज शनिवार शाम तक 2.80 मीटर पर स्थिर है। बांध में बीते 30 दिनों से जारी पानी की निकासी के चलते अब तक बनास नदी में लगभग 31.2 टीएमसी पानी की निकासी की जा चुकी है।

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam New Record: बीसलपुर बांध को लेकर इस बार बन गया ये रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो