scriptRain In Rajasthan: राजस्थान के इस बांध पर लगातार 4 दिन से चल रही एक फीट चादर, लोग बांट रहे मिठाई | Patrika News
टोंक

Rain In Rajasthan: राजस्थान के इस बांध पर लगातार 4 दिन से चल रही एक फीट चादर, लोग बांट रहे मिठाई

Rain In Rajasthan: राजस्थान के देवधाम जोधपुरिया में स्थित मासी बांध करीब एक फीट की चादर चल रही है।

टोंकAug 07, 2024 / 01:47 pm

Santosh Trivedi

Rain In Rajasthan today
वनस्थली। देवधाम जोधपुरिया में स्थित मासी बांध करीब एक फीट की चादर चल रही है। इसको देखने के लिए आसपास के लोग आ रहे हैं। इस बार मानसून के प्रवेश के बाद से अब तक क्षेत्र में औसत से अधिक बरसात हो चुकी है। उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 581 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।
मंगलवार को सुबह से ही आकाश में काली घटाएं घूमती रही जिससे तेज बारिश हुई। लगातार कई दिनों से तेज बारिश होते रहने से उपखण्ड क्षेत्र के मासी डेम, दोलत सागर बांध सहित कई तालाबों, एनिकटों व अन्य जलस्त्रोतों में पानी की बम्पर आवक हो चुकी है।
जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक जैन व सहायक अभियंता शेलेन्द्र सिंह, कानाराम गुर्जर ने बताया कि मासी डेम में लगातार पानी की आवक जारी है। डेम की भराव क्षमता 10 फीट है। लेकिन बांध में भराव क्षमता से एक फीट ऊपर चादर चल रही है।
बांध में मासी नदी, बांडी नदी, एवं खारोकोशी नदी का पानी आता है। जिसके चलते मांशी बांध की भराव क्षमता पूर्ण होने के साथ ही लगातार चार दिन से चादर चल रही है। पिछले तीन दिनो में अब तक बांध से 35.43 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी छोडा जा चुका है। पानी आने से लोग मिठाई बांट रहे हैं।

Hindi News / Tonk / Rain In Rajasthan: राजस्थान के इस बांध पर लगातार 4 दिन से चल रही एक फीट चादर, लोग बांट रहे मिठाई

ट्रेंडिंग वीडियो