scriptपुलिस ने दो ढाबों से अवैध देशी शराब की जब्त, चार जनों को किया गिरफ्तार | Police raided and seized illegal liquor | Patrika News
टोंक

पुलिस ने दो ढाबों से अवैध देशी शराब की जब्त, चार जनों को किया गिरफ्तार

मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवति सिंह ने अजमेर मालपुरा सडक़ मार्ग पर भोपालावजी के पास स्थित दो ढाबों पर कार्रवाई कर अवैध देशी शराब जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त की है।

टोंकAug 22, 2021 / 08:28 am

pawan sharma

पुलिस ने दो ढाबों से अवैध देशी शराब की जब्त, चार जनों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो ढाबों से अवैध देशी शराब की जब्त, चार जनों को किया गिरफ्तार

मालपुरा/लाम्बाहरिसिंह. मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवति सिंह ने शुक्रवार रात को अजमेर मालपुरा सडक़ मार्ग पर भोपालावजी के पास स्थित दो ढाबों पर कार्रवाई कर अवैध देशी शराब जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त की है। ढाबों पर कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों में हडक़म्प मंच गया। एएसआई दुर्गालाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रुपाहेली निवासी लादूसिंह व मुकेश सिंह है।
दो अलग-अलग ढाबों पर अवैध शराब जब्त किया गया, इसमें लादू सिंह के पास से एक अवैध देशी शराब के पव्वों की पेटी व मुकेश सिंह के पास से एक अवैध देशी शराब जब्त की गई, साथ ही बताया की कार्रवाई के दौरान एक बाइक पर सवार दो जनों को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर बाइक जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी बागड़ी निवासी शंकर जाट व रुपाहेली निवासी हरिओम भाट है, पुलिस ने अलग-अलग मामलों में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

अवैध शराब बरामद

टोडारायसिंह. पुलिस ने गश्त के दौरान हमीरपुर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र के निकट एक व्यक्ति से अवैध देशी शराब बरामद की है। एएसआई शंभू सिंह ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान हमीरपुर राजीव गांधी सेवा केन्द्र के निकट इंदोकिया निवासी रामअवतार पुत्र मन्नालाल बैरवा को सफेद कट्टा ले जाते रोका।
पूछताछ में असंतोष जवाब देने पर तलाश की। जिसमें एक कर्टन में देशी शराब के 48 पव्वे मिले। शराब बैचने का लाइसेंस नहीं मिलने पर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पव्वे जब्त किए है।

मालपुरा. उपखण्ड के डिग्गी थानान्तर्गत शनिवार को पुलिस उपाधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब की दुकान पर छापा मारकर अवैध शराब के 52 पब्बे एवं एक कर्टन जब्त कर एक को गिरफ्तार किया।
वृत्ताधिकारी चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि नुक्कड़ चौराहे के निकट अवैध रुप से संचालित शराब की दुकान पर बिक्री होने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर डिग्गी थानाप्रभारी सत्यनारायण चौधरी के दल के साथ दबिश देने पर 52 अवैध देशी शराब के पव्वे एवं एक कर्टन जब्त किया गया तथा अवैध शराब रखने के मामले में भीपुर निवासी भीम सिंह को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया।

Hindi News / Tonk / पुलिस ने दो ढाबों से अवैध देशी शराब की जब्त, चार जनों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो