scriptRajasthan Bypoll: पोस्टर फाड़ने पर भड़के नरेश मीणा, महिला पर की अभद्र टिप्पणी | Naresh Meena got angry, made an indecent comment on the woman | Patrika News
टोंक

Rajasthan Bypoll: पोस्टर फाड़ने पर भड़के नरेश मीणा, महिला पर की अभद्र टिप्पणी

Deoli Uniara Upchunav 2024: देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे नरेश मीना ने महिला पर अभद्र टिप्पणी की। जानें पूरा मामला।

टोंकNov 07, 2024 / 10:06 pm

Suman Saurabh

Naresh Meena got angry, made an indecent comment on the woman
टोंक। कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे नरेश मीना ने महिला पर अभद्र टिप्पणी की। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा गुरुवार दोपहर देवली के दांता सावतगढ़ में प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा- मुझे आपके गांव में दो-चार पोस्टर फटे मिले। मैं पूरे देवली-उनियारा में घूम रहा हूं। समान्य वर्ग और गुर्जर समाज के गांवों में भी मुझे ऐसा कुछ नहीं मिला। पोस्टर फाड़ने वाले का पता लगाओ।
इसी बीच एक व्यक्ति ने कहा कि सरकारी मैडम हैं, उन्होंने ही फाड़ा है। इस पर नरेश मीणा ने पहले तो अपशब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद कहा- नरेश मीणा चुनाव लड़ रहे हैं, डरने की जरूरत नहीं है, कमजोर होने की जरूरत नहीं है। आपके पास मर्द है। मर्द आपके बीच खड़ा है, आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा।

सांसद हरीश मीणा ने कहा ‘उठाईगिरा और चोर’

देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी संबोधन के दौरान सांसद हरीश मीणा ने नरेश मीणा जुबानी हमला किया। हरीश मीणा ने कहा, “ये भाड़े के लोग 10 को ही चले जाएंगे…जो आदमी कभी मुरारी लाल मीणा को गाली देता है, कभी प्रमोद जैन भाया को गाली निकालता है, कभी शांति धारीवाल को गाली देता है, छबड़ा में करण सिंह जी को हरा दिया…है कौन ये, क्या संस्कार है इसके…हमें ऐसे उठाईगिरों और चोरों से ईमानदारी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।”
इधर, कांग्रेस ने बागी नरेश मीणा पर एक्शन लेते हुए आधिकारिक उम्मीदवार कस्तूर चंद मीणा के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें

दिव्या मदेरणा पर दिए बयानों को लेकर ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को घेरा, कही ये बात

Hindi News / Tonk / Rajasthan Bypoll: पोस्टर फाड़ने पर भड़के नरेश मीणा, महिला पर की अभद्र टिप्पणी

ट्रेंडिंग वीडियो