समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरएसी, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एवं गाइड की टुकडिय़ा मंच से सलामी देते हुए गुजरी। आरएसी एवं राजस्थान पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत धुनें बजाई। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 75 प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर परशुराम धानका ने महामहीम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मुख्य समारोह में संत सुधा सागर पब्लिक स्कूल द्वारा सैनिक का जीवन पर देश भक्ति नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।
अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन कम्यूनिटी थियेटर के युवा कलाकारों द्वारा दांड़ी मार्च पर लघु नाटक का मंचन किया गया। एपीआरटीएस एवं पीटीएस के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बेटियों की आजादी का संदेश ग्रुप डांस के माध्यम से दिया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा बेटियों की आत्मरक्षा के लिए चलाए जा रहे आवाज दो कार्यक्रम की जानकारी दी गई। मुख्य समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया। इसके पश्चात योग शिक्षक के नेतृत्व में योगा ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार एवं व्याख्याता कुसुमलता विजयवर्गीय ने किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, सीईओ देशलदान, एडीएम परशुराम धानका, एएसपी सुभाष चंद मिश्रा, एसडीएम गिरधर, सहायक कलक्टर क्षीप्रा जैन, जिला कोषाधिकारी रामअवतार शर्मा, नगर परिषद आयुक्त अनिता खिचड, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा, पूर्व निवाई विधायक रहे कमल बैरवा, लक्ष्मण गाता, हंसराज गाता, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक अनुराग गौतम, सहसंयोजक सुनील बंसल, ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय,कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह, भाजपा नेता ओमप्रकाश गुप्ता शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।