ऑनलाइन प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. विकास नौटियाल, डॉ.प्रभा गुप्ता एवं डॉ. सोना अग्रवाल ने प्रतियोगिता में विजेता प्रतियोगिताओं की घोषणा संयोजिका डॉ.मंजूलता शर्मा ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रामजीलाल प्रजापत, द्वितीय स्थान पर सरिता बैरवा और तृतीय स्थान पर दीपक वर्मा रहे।
स्लोगन प्रतियोगिता में नेहा टेलर प्रथम रही। रामजीलाल प्रजापत द्वितीय एवं सविता बैरवा तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत नि:शक्तजन एवं पात्र मतदाताओं के लिए राजकीय महाविद्यालय में कलस्टर एनरोलमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बीएलओ एवं लीड ईएलसी भी सम्मिलित है। जो विद्यार्थी वर्ष 2020-21 में मतदान के पात्र 18 वर्ष हुए हैं। वह अपना पंजीकरण करवाने के लिए इस कैंप में भाग ले सकते है।
ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई
टोंक. विशेष संक्षिप्त पुनर्रीक्षण कार्यक्रम-2021 के तहत राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.एल. मीना के निर्देशन में मतदाता जागरुकता मंच के नोडल अधिकारी सहायक आचार्य सी.एल. मीना व सम्पत सिंह मीना ने ऑनलाइन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया।
प्रतियोगिता में सह आचार्य (चित्रकला विभाग) डॉ. रामवतार मीना एवं सहायक आचार्य (हिन्दी विभाग) नरेश कुमार वर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम शिवदयाल बैरवा बीएससी पार्ट द्वितीय, द्वितीय सदफ फातिमा बीएससी पार्ट तृतीय, तृतीय प्रधान बैरवा बीएससी पार्ट द्वितीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम शिवदयाल बैरवा बीएससी पार्ट द्वितीय, द्वितीय प्रधान बैरवा तथा तृतीय कृष्णा कंवर बीएससी पार्ट द्वितीय रहे।द्यार्थी वर्ष 2020-21 में मतदान के पात्र 18 वर्ष हुए हैं। वह अपना पंजीकरण करवाने के लिए इस कैंप में भाग ले सकते है।