scriptटोंक बस स्टैण्ड पर रोशनी से जगमग हुई महात्मा गांधी की दांड़ी यात्रा, सभापति लक्ष्मी जैन ने किया शुभारम्भ | Mahatma Gandhi's Dandi Yatra illuminated with light at Tonk bus stand | Patrika News
टोंक

टोंक बस स्टैण्ड पर रोशनी से जगमग हुई महात्मा गांधी की दांड़ी यात्रा, सभापति लक्ष्मी जैन ने किया शुभारम्भ

Dandi March: शहर में बस स्टैण्ड परिसर स्थित दांडी मार्च यात्रा स्टेच्यू की शुरुआत नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन ने की।
 

टोंकOct 16, 2019 / 03:12 pm

pawan sharma

टोंक बस स्टैण्ड पर रोशनी से जगमग हुई महात्मा गांधी की दांड़ी यात्रा, सभापति लक्ष्मी जैन ने किया शुभारम्भ

टोंक बस स्टैण्ड पर रोशनी से जगमग हुई महात्मा गांधी की दांड़ी यात्रा, सभापति लक्ष्मी जैन ने किया शुभारम्भ

टोंक. शहर में बस स्टैण्ड परिसर स्थित दांडी मार्च यात्रा स्टेच्यू की शुरुआत मंगलवार शाम नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन ने की। इस दौरान लाइट चालू होते ही स्टेच्यू रोशनी से जगमगा गया। इससे पहले उन्होंने फीता काटा। सभापति ने कहा कि दांडी यात्रा लोगों को महात्मा गांधी के विचारों की याद दिलाएगी।
read more:video: थाने के अनुसंधान कक्ष में पहुचा कोब्रा तो खाकी में मचगई खलबली, ओर फिर हुआ ऐसा…

साथ ही लोगों के मन में महात्मा गांधी की याद बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्य कराए गए हैं। इसके चलते शहर अब चमन हो गया है। जैन ने बताया कि बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर 50 फीट लम्बी चट्टान पर महात्मा गांधी सहित 11 स्वतंत्रता सैनानियों की मूर्तियां लगाई गई हैं।
read more:भाजपा गांधी संकल्प यात्रा : महापौर ने स्वच्छता का दिलाया संकल्प

इसके साथ ही पानी का झरना, एग्रेनाइट, टाइल्स फ्लैश लाईट, शेड व रंग बिरंगी लाईटें ओर विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधें लगाये गये हैं। सभापति ने कहा की ब्रिटिश शासन के नमक कानून के खिलाफ महात्मा गांधी जी ने साबरमती आश्रम से 12 मार्च को कई दर्जन स्वयं सेवकों के पैदल साथ यात्रा शुरू की और 385 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर दांडी गाव पहुंचे ओर नमक को मु_ीभर उठाकर कानून को तोड़ दिया ओर देशवासियों को नमक बनाने की आज्ञा दी थी।
read more:विवाहिता ने फंदा लगा जीवन लीला की समाप्त, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंपा

अधिशाषी अभियंता के एल मीणा ने बताया की सभी मूर्तियों काँपर,आरसीसी की बनी हुई हैं ओर ईन पर सुनहरा रंग किया गया हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष बैणी प्रसाद जैन, पार्षद मुकेश सैनी,गंगाधर यादव, राजेश बडीवाल, शकील खान, नरेन्द्र जायसवाल,शशीकला वैष्णव, लक्ष्मी सैठी, रचना नामा, ललीता वर्मा, ने हा वर्माए चौथमल सैनी, दुर्गेश गुप्ता, संजय यादव ,सीताराम सैन, बाबू लाल यादव, चौथमल विजय, रमेश जी घास वाले, विष्णु मामा, सुरेश जोशी, ,रतनलाल वर्मा, हेमराज महावर, सुरेन्द्र साहू व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Hindi News / Tonk / टोंक बस स्टैण्ड पर रोशनी से जगमग हुई महात्मा गांधी की दांड़ी यात्रा, सभापति लक्ष्मी जैन ने किया शुभारम्भ

ट्रेंडिंग वीडियो