scriptIMD Double Alert: राजस्थान में अगले 2 घंटे में शुरू होने वाली है तूफानी बारिश, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी | imd heavy rain with strong winds in next 2 hours imd issued double alert orange and yellow alert weather update | Patrika News
टोंक

IMD Double Alert: राजस्थान में अगले 2 घंटे में शुरू होने वाली है तूफानी बारिश, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

IMD Double Alert: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है।

टोंकJul 22, 2024 / 02:02 pm

Rakesh Mishra

IMD Double Alert
Rajasthan Rains News: राज्य में सोमवार से मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम केन्द्र की ओर से पांच संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश, उधर 23 जुलाई को एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी दो घंटों के भीतर बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है।

तेज हवा के साथ होगी बारिश

विभाग के अनुसार जयपुर और जयपुर शहर के कुछ भागों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। जयपुर के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दौसा, अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, टोंक और करौली में मध्मय बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।

टोंक में हुई झमाझम

वहीं टोंक शहर में रविवार दोपहर कुछ देर मामूली बरसात हुई, लेकिन इसके बाद निकली धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। लेकिन शाम 6 बजे बाद बरसात का दौर शुरू हो गया। जो रात तक जारी रहा। कभी तेज तो कभी रिमझिम बरसात का जारी रही। इससे लोगों ने गर्मी से राहत पाई। शहर में दोपहर डेढ़ बजे अचानक तेज घटाएं छा गई। इससे उम्मीद थी कि जमकर बरसात होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ देर बरसात हुई और चली गई। इसके बाद गर्मी ने फिर से जोर पकड़ लिया। हालांकि तापमान 35 डिग्री है, लेकिन उमस के चलते काफी परेशानी हो रही है। शाम को हुई बरसात से गर्मी कम हुई। सिंचाई विभाग के मुताबिक औसत से आधी बरसात जिले में हो चुकी है। जिले में बरसात का औसत 619.32 एमएम है। अब तक 324.72 एमएम यानी 52.43 प्रतिशत बरसात हो चुकी है। लेकिन गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Hindi News/ Tonk / IMD Double Alert: राजस्थान में अगले 2 घंटे में शुरू होने वाली है तूफानी बारिश, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो