नगरवासियों को हर घर तिरंगा अभियान मे बढ़ चढ़ भाग लाने के लिए प्रोत्साहित किया।अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी से सभी घरों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा, जिसमें सभी सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान शामिल होंगे। केंद्रीय विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बल के सब इंस्पेक्टर रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अंतर्गत सब इंस्पेक्टर ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की बनावट, संवैधानिक पृष्ठभूमि के साथ नियमों व प्रोटोकॉल से सम्बंधित जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवसर प्रभारी प्राचार्या स्वाति श्रीवास्तव व मुख्य अध्यापक डी आर मीना,सीसीए प्रभारी बी एल जांगिड ने सभी उपस्थित बल अधिकारीयों एवं जवानों का स्वागत किया तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बढ़ चढकऱ भाग लेने का आह्वान किया।
पुष्प चक्र चढाकर श्रद्धांजलि दी
मालपुरा. पूर्व सैनिक आदर्श कल्याण संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार देर शाम करगिल विजय दिवस शहीद स्मारक स्थल पीनणी रोड पर मनाया गया। इस उपलक्ष पर जिला सैनिक कल्याण टोंक अधिकारी कर्नल उमराव ङ्क्षसह , उपखंड अधिकारी राम कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर टांक, थानाधिकारी कैलाश विश्नोई उपस्थित रहे। मालपुरा के पूर्व सैनिक, डिफेंस एकेडमी के संचालकों व युवाओं ने इस कार्यक्रम को भारत माता के जयकारों से गुंजायमान कर दिया । सभी अतिथियों ने करगिल वीर शहीदों को पुष्प चक्र चढाकर श्रद्धांजलि दी और सभी राष्ट्रभक्तों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह जानकारी संस्थान अध्यक्ष केप्टन सूरजमल गुर्जर ने दी जानकारी।