तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, डिग्गी थाना प्रभारी हीरालाल सहित जवानों को कार्रवाई में तीन डम्पर बजरी से भरे मिले तो दो डम्पर टीम को देखकर सडक़ पर ही बजरी को खाली करते हुए मिलने पर पुलिस ने पांचों डम्पर जब्त किए। वहीं एक ट्रेलर बजरी से भरा मिलने पर कार्रवाई की गई।
read more: प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई तो लोगों ने तोड़ा अतिक्रमण पुलिस ने इन वाहनों को एस्कॉर्ट कर रहे दो कार को जब्त किया। पुलिस ने मामले में पीयूष जाट, प्रेमचन्द रैगर, बंशी गुर्जर, सुनील यादव, खुशीराम गुर्जर, कैलाश चन्द, सुभाष यादव, बजरंग सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी बजरी से भरे वाहनों पर कार्रवाई के लिए खनन विभाग व वाहनों के कागजात के अभाव में जिला परिवहन अधिकारी को कार्रवाई करने के लिए सूचना दी।
अवैध खनन करती जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त
दूनी. गांधीग्राम मार्ग स्थित गोशाला के पीछे वन भूमि पर अवैध रूप से पत्थरों का खनन करती जेसीबी व परिवहन के लिए खड़े दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मंगलवार को वन विभाग व दूनी पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर जब्त कर लिया। वही टीम पहुंचने पर आरोपी चालक वाहनों को छोड़ मौके से फरार हो गए।
reasd more:उच्चतम न्यायालय के आदेशों के बाद 400 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू बाद में टीम ने जब्त वाहनों को वन विभाग चौकी में खड़े करा दिए।यह जानकारी वनपाल राकेश चौधरी ने दी। कार्रवाई के दौरान वनपाल रंगलाल माली, हेमेन्द्रसिंह, वनरक्षक रामलाल गुर्जर, आशिफ खान, शंकरलाल मीणा सहित अन्य मौजूद थे।
बजरी से भरे दो डम्पर व तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी
दूनी. दूनी तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा के निर्देशन में गठीत पुलिस, खनिज व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बनास नदी से अवैध बजरी खनन कर परिवहन को जा रहे वाहनों को नाकाबंदी कर पकड़ लिया।
read more:खूनी संघर्ष में घायल युवक की मौत, शव रख जयपुर-कोटा राजमार्ग पर किया प्रदर्शन जब्त वाहनों को पोल्याड़ा पुलिस चौकी पर खड़े करने पर खनिज विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। दूनी थानाप्रभारी नरेश कंवर ने बताया कि धांधोली मोड़ से बजरी से भरी तीन टै्रक्टर-ट्रॉलियां व संथली-राजमहल मार्ग से दो डंपरों को जब्त कर किया गया है।