इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी नित्या के, सीडीइओ सुरेश कुमार जैन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला संयोजक अनुराग गौतम, ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय, सह संयोजक जावेद इकबाल ने विद्यालय परिसर में पौधे लगाकर गांधी वाटिका का निर्माण किया।
इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम में सभी को अपनी सहभागिता देनी चाहिए। आने वाली पीढ़ी को बचपन से ही पर्यावरण सुरक्षा की जिम्मेदारी की सीख देना जरूरी है। उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने, मानव जीवन को सुखी, समृद्ध बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति टोंक जिला संयोजक अनुराग गौतम ने कहा कि पेड़ ही मनुष्य, पशु पक्षी व जीव जंतु का आधार है।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति टोंक ब्लॉक संयोजक विकास विजयवर्गीय ने पेड़ों का बच्चों की तरह पालन पोषण करने पर जोर दिया । महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति टोंक ब्लॉक सह संयोजक जावेद इकबाल ने एक व्यक्ति एक पौधा एवं जिम्मेदारी पर जोर दिया ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान किशोर न्याय बोर्ड सदस्य कविता सिंघल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र जैन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल जाट, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुर्गेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य हिना कौसर, कुसुम विजय, अशोक कुमार जैन, शारीरिक शिक्षक अनिल गुप्ता, सजला अग्रवाल, वरीशा सुरती, धीरज बंसीवाल, सारिका बंशीवाल, आदिल खान सहित विद्यालय के शिक्षक एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।