टोंक

एक दर्जन चारागाह भूमि पर 1200 टन बजरी के अवैध स्टॉक को फैला कर नष्ट करवाया

बजरी के अनाधिकृत किए गए स्टॉक पर कार्रवाई करते हुए करीब 1200 टन बजरी को फैला कर नष्ट करवाया गया।
 

टोंकOct 10, 2019 / 10:19 am

pawan sharma

एक दर्जन चारागाह भूमि पर 1200 टन बजरी के अवैध स्टॉक को फैला कर नष्ट करवाया

टोडारायसिंह. उपखण्ड के राजस्व प्रशासन ने बुधवार को बजरी के अनाधिकृत किए गए स्टॉक पर कार्रवाई करते हुए करीब 1200 टन बजरी को फैला कर नष्ट करवाया गया। उपखण्ड अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि राजस्व टीम ने बुधवार को औझापुरा, काकलवाड़, रलावता व गोलहेड़ा में गश्त की जहां पर चारागाह भूमि पर एक दर्जन स्थानों पर बजरी के अनाधिकृत स्टॉक मिले।
read more:12 घंटे बाद मिला ट्रेन से गिरा युवक झाडिय़ों में घायल अवस्था में मिला

टीम ने कार्रवाई करते हुए औझापुरा के खसरा नम्बर 76 4 में 200 टन , कांकलवाड़ के खसरा नम्बर 347 में 300 टन, रलावता के खसरा नम्बर 259 में 500 टन एवं गोलहेड़ा के खसरा नम्बर 326 में 200 टन अवैध स्टॉक को जेसीबी मशीन से खुर्द बुर्द कर नष्ट करने की कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि पूर्व में बोटूंदा में 14 स्थानों पर मिले अनाधिकृत स्टॉक पर खनिज विभाग से मुकदमा दर्ज करने की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने सभी पटवारी एवं गिरदवारों को खातेदारी भूमि पर अवैध स्टॉक की शीघ्र सूचना देकर तहसीलदार के माध्यम से 177 के तहत प्रकरण दर्ज करवाने की हिदायत दी।
read more:Video Viral: राजस्थान का यह विधायक दुर्गा मां से कर रहा लोगों को बर्बाद करने व हाथ-पैर तोडऩे की प्रार्थना

दो पकड़े, तीन को ले गए खननकर्ता
टोंक. शहर के बहीर क्षेत्र में एसआइटी ने बजरी से भरे वाहनों पर कार्रवाई। टीम की अनदेखी के चलते तीन चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए। इस दौरान टीम ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। खनिज समेत अन्य विभागों की टीम में कोतवाली थाना पुलिस शामिल थी।
टीम को सूचना मिली कि बहीर क्षेत्र से बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां गुजर रही है। इस पर टीम बहीर पहुंच गई। उन्होंने बजरी से भरी 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया। टीम उन्हें जब्त कर ला रही थी। इस दौरान पटेल सर्कल तथा अन्य मार्गों से चालक तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भगा कर ले गए। हालांकि पुलिस समेत टीम ने उनका पीछा किया, लेकिन खननकर्ता पंचकुइया दरवाजा की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को भगा ले गए।
read more:पहली बार पुलिस पिटाई के बाद दशहरा मेले में बंद की दुकाने, मचा बवाल, दुकानदार बोले, मेला पुलिस चला ले या फिर निगम


बजरी से भरे डंपर से ट्रक टकराया, चालक घायल
निवाई. बायपास पर मंगलवार अल सुबह बजरी से भरे डंपर से एक ट्रक टकरा कर खाई में जा गिरा, जिससे ट्रक चालक गंभीर घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बजरी से भरा डंपर बिना पार्किंग लाइट जलाए सडक़ किनारे खड़ा था इस दौरान टोंक की ओर से आ रहे चालक का ट्रक असंतुलित हो गया और डंपर से टकरा गया, जिससे डंपर पलट गया और बजरी सडक़ पर बिखर गई।
तथा ट्रक खाई में जा गिरा। लोगों ने ट्रक चालक को हाइवे एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लाए। चालक डंपर छोडकऱ भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर डंपर को सीधा करवाया।

Hindi News / Tonk / एक दर्जन चारागाह भूमि पर 1200 टन बजरी के अवैध स्टॉक को फैला कर नष्ट करवाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.