scriptRajasthan By-Election: नरेश मीणा को नहीं मना पाई कांग्रेस, यहां त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी की बढ़ी टेंशन | Deoli-Uniara Bypoll Naresh Meena did not withdraw his nomination, tension between BJP and Congress | Patrika News
टोंक

Rajasthan By-Election: नरेश मीणा को नहीं मना पाई कांग्रेस, यहां त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी की बढ़ी टेंशन

Deoli-Uniara Bypoll: कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने नामांकन वापस नहीं लिया है। ऐसे में यहां कांग्रेस के साथ बीजेपी प्रत्याशी के सामने ज्यादा चुनौती खड़ी हो गई है। जानें क्यों?

टोंकOct 31, 2024 / 11:11 am

Anil Prajapat

Naresh Meena-1
Deoli-Uniara Seat: टोंक। विधानसभा उपचुनाव में देवली-उनियारा सीट पर पेश किए गए नामांकन की वापसी के दिन तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब चुनाव मैदान में आठ प्रत्याशी बचे हैं। इसके साथ ही चुनाव मैदान में रहने वाले प्रत्याशियों की तस्वीर साफ गई है। लेकिन, रोचक बात ये है कि कांग्रेस के बागी नरेश मीणा अभी भी मैदान में डटे हुए है। जो कांग्रेस और बीजेपी के टेंशन बढ़ा सकते है।
इसमें से दो के नामांकन खारिज हो गए थे। वहीं अब तीन ने नामांकन वापस ले लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खुशीराम धाकड़, उमाशंकर एवं राम सिंह मीणा ने नामांकन वापस लिए हैं। अब चुनाव मैदान में कांग्रेस से कस्तूर चंद मीना, भाजपा के राजेंद्र गुर्जर, राइट टू रिकॉल पार्टी के योगेश कुमार शर्मा, निर्दलीय नरेश मीणा, प्रहलाद माली, दिनेश कुमार व शकीलुर्रहमान बचे हैं। ब​ता दें कि देवली-उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 13 जनों ने नामांकन पेश किए थे।

बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी के सामने चुनौती क्यों?

बता दें गत विधानसभा चुनाव में देवली-उनियारा सीट कांग्रेस के पास थी। इस बार कांग्रेस ने यहां से नए चेहरे कस्तूर चंद मीणा को रण में उतारा है। वहीं, बीजेपी ने पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर पर दांव खेला है। लेकिन, यहां से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा ने भी ताल ठोक दी है। इस वजह से कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी प्रत्याशी के सामने भी चुनौती खड़ी हो गई है।
देखा जा रहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान नरेश मीणा की सभाओं में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिससे दोनों प्रमुख दलों की नींद उड़ी हुई है। इसके अलावा आने वाले दिनों में आरएलपी के हनुमान बेनीवाल और निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी भी नरेश मीणा के समर्थन में प्रचार कर सकते है। दोनों ही नेता सोशल मीडिया पर मीणा का समर्थन कर चुके है।
Deoli-Uniara Bypoll

देवली-उनियारा में दिखेगा त्रिकोणीय मुकाबला

नाम वापसी के बाद तय हो गया कि 8 प्रत्याशी के बीच मुकाबला है। इसमें से भाजपा व कांग्रेस ने मतदाताओं पर पकड़ बनानी शुरू कर दी है। ताकि वोट मिल सके। दीपावली के बाद दोनों ही दलों के नेताओं के दौरे शुरू हो जाएंगे। सभा व रैलियों का आयोजन होगा। इस सीट पर नरेश मीणा के चुनावी रण में उतरने के कारण इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां से कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा और बीजेपी राजेन्द्र गुर्जर मैदान में है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की 7 सीटों पर मुकाबला तय, 2 पर BAP, 1 पर RLP और 2 पर निर्दलीय देंगे टक्कर

2023 में थे 14 प्रत्याशी

देवली-उनियारा सीट पर अभी उपचुनाव है। इसका कारण गत लोकसभा चुनाव में देवली-उनियारा विधायक हरीश मीना का सांसद बनना है। वहीं पिछले विधानसभा के देवली-उनियारा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस-भाजपा समेत 9 पार्टी तथा 5 निर्दलीय चुनाव मैदान में थे। जहां कांग्रेस से हरीश मीना ने जीत दर्ज की थी। इस बार कांग्रेस-भाजपा समेत 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

Hindi News / Tonk / Rajasthan By-Election: नरेश मीणा को नहीं मना पाई कांग्रेस, यहां त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी की बढ़ी टेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो