scriptvideo: मालपुरा में धार्मिक जुलुस पर पथराव व बलपूर्वक रावण दहन की हिन्दू समुदाय ने की निंदा, विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन | Denounced Malpura Hindu community of stone religious procession | Patrika News
टोंक

video: मालपुरा में धार्मिक जुलुस पर पथराव व बलपूर्वक रावण दहन की हिन्दू समुदाय ने की निंदा, विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Communal Tension in Malpura: टोड़ारायसिंह में हिन्दू समुदाय के लोगों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप दशहरा पर मालपुरा में जुलूस पर हुए पथराव की निंदा की है।

टोंकOct 09, 2019 / 05:34 pm

pawan sharma

video: मालपुरा में धार्मिक जुलुस पर पथराव व बलपूर्वक रावण दहन की हिन्दू समुदाय ने की निंदा, विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

video: मालपुरा में धार्मिक जुलुस पर पथराव व बलपूर्वक रावण दहन की हिन्दू समुदाय ने की निंदा, विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

टोडारायसिंह. मालपुरा (Violence in Malpura) में दशहरा पर्व पर रावण दहन पूर्व निकाले गए राम दरबार जुलुस पर पथराव व प्रशासन की ओर से हिन्दू संस्कृति के विरूद्ध रात्रि में बलपूर्वक रावण दहन करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए बुधवार को यहां हिन्दू समुदाय के लोगों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार मनमोहन गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
read more: Sachin Pilot ने Army यूनिफॉर्म पहने शेयर की तस्वीरें, लिखा- ‘जय हिन्द’, जाने अचानक ऐसा करने की वजह

साथ ही समुदाय विशेष के आपराधिक प्रवृति के युवकों को गिरफ्तार करने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की। भाजपा शहर अध्यक्ष संतकुमार जैन व तुलसीदास शर्मा की अगुवाई में ज्ञापन में बताया कि मालपुरा में दशहरा पर्व पर रावण दहन करने से पूर्व शांति पूर्वक राम दरबार जुलुस पर निकाला जा रहा था, इसी बीच मौहल्ला सहादत में समुदाय विशेष के कुछ युवको के पथराव करने से जुलुस में अफरा तफरी मच गई। इधर, तनाव पूर्ण स्थिति के बीच प्रशासन की लापरवाही के चलते बिगड़े माहौल में कफ्र्यू लगा दिया।
read more:मालपुरा में अगस्त 2018 का ‘री-प्ले’, बवाल के बाद पहले भी लग चुका है कर्फ्यू- इंटरनेट रहे थे बंद

इधर, हिन्दू संस्कृति एवं परम्पराओं के विरूद्ध रात्रि में प्रशासन ने बलपूर्वक रावण दहन किया जोंकि निंदनीय कृत्य है। हिन्दू समाज टोडारायसिंह इस कुकृत्य की निंदा करते हुए पथराव के जिम्मेदार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्यवाही करने एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की।
इससे पूर्व माणक चौक से मुख्य बाजार होते हुए उपखण्ड मुख्यालय तक जुलुस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला संघ चालक पुरुषोत्तम शर्मा, खण्ड संघ चालक तुलसीदास शर्मा, जिला सेवा प्रमुख दुर्गाप्रसाद गौड़, अनुराग शर्मा, जगदीश पाण्डेता, बाबूलाल ठग, सत्यनारायण सैनी, रतन पांचाल, रवि सोगाणी, अशोक झण्डा, सुनील भारत, प्रहलाद चांवला, करुनानिधी, आशीष, अविनाश, विष्णु स्वामी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Hindi News / Tonk / video: मालपुरा में धार्मिक जुलुस पर पथराव व बलपूर्वक रावण दहन की हिन्दू समुदाय ने की निंदा, विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो