टोंक. नगर परिषद ने बाड़ा जेरे किला में एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कराया है। नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि बाड़ा जेरे किला में किसी बुजुर्ग की मौत होने की सूचना मिली थी। गांव के लोग अंतिम संस्कार कराने से बच रहे थे। ऐसे में नगर परिषद की टीम बाड़ा जेरे किला पहुंची और ससम्मान बुर्जुग का अंतिम संस्कार कराया गया। इसके परिवार में कोई नहीं था।
आग से दो झुलसे
पचेवर. आवड़ा गांव के एक मकान में घरेलू सिलेण्डर में आग लगने से सामान जल गया, वहीं दो जने झुलस गए। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। गोपाल चौधरी के मकान में सिलेण्डर ने आग लग गई। इससे पास ही बैठी मंशा पुत्री गोपाल व गोपाल का दोहित गुड्डू झुलस गए, जिनको दूदू ले गए, जहां से जयपुर रेफर किया गया है।