scriptकमेटी ने लिया जायजा: ईदगाह में पौने 9 बजे होगी नमाज, सफाई की कराई व्यवस्था | Committee took stock: Namaz will be held in Idgah at quarter to 9, arr | Patrika News
टोंक

कमेटी ने लिया जायजा: ईदगाह में पौने 9 बजे होगी नमाज, सफाई की कराई व्यवस्था

ईदुलफितर के पर्व को लेकर ईदगाह में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। टोंक के बहीर स्थित ईदगाह में ईदुलफितर की नमाज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर मौलवी मोहम्मद सईद अहमद अदा कराएंगे।

टोंकApr 09, 2024 / 08:50 pm

jalaluddin khan

कमेटी ने लिया जायजा: ईदगाह में पौने 9 बजे होगी नमाज, सफाई की कराई व्यवस्था

कमेटी ने लिया जायजा: ईदगाह में पौने 9 बजे होगी नमाज, सफाई की कराई व्यवस्था

कमेटी ने लिया जायजा: ईदगाह में पौने 9 बजे होगी नमाज, सफाई की कराई व्यवस्था
ईदुलफितर के पर्व को लेकर ईदगाह में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। टोंक के बहीर स्थित ईदगाह में ईदुलफितर की नमाज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर मौलवी मोहम्मद सईद अहमद अदा कराएंगे।
इधर, ईदगाह कमेटी के सदर और मुतव्वली मौलवी मोहम्मद सईद अहमद समेत पदाधिकारियों ने मंगलवार को ईदगाह का जायजा लिया। इसमें नमाजियों के लिए सफाई की माकूल व्यवस्था पर गौर किया गया। साथ ही ईदगाह में आने वाले नमाजियों के लिए पानी की व्यवस्था की गई।

कमेटी के सचिव मोईनुद्दीन निजाम ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है। ईदगाह में एक साथ 800 लोग वजू कर सकते हैं। इसके लिए सभी दिशाओं में वजूखाने बनाए गए हैं। ताकि नमाजियों को परेशानी नहीं हो।

ईदगाह में करे नमाज अदा


ईदगाह के मुतव्वली मौलवी मोहम्मद सईद ने कहा कि ईदलफितर की नमाज ईदगाह में ही अदा करनी चाहिए। जबकि आजकल कई जगह नमाज होने लगी है, जो तरीका सही नहीं है। ऐसे में सभी को चाहिए कि वे ईद की नमाज के लिए ईदगाह में ही आएं।
कपड़ा साथ लेकर आएं


प्रवक्ता बरकात हसीन ने बताया कि ईदगाह में यूं तो सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। लेकिन फिर नमाजियों को चाहिए कि वे अपने साथ बिछाने का कपड़ा साथ लेकर आए।

ताकि कमी होने पर उसे बिछाया जा सके। इस दौरान मुफ्ती आदिल नदवी, नईमुद्दीन अपोलो, मुस्ताक मौलाना, आबिद, मुन्ना, हबीब, सआदत अली, नसीम, असलम अंसारी, अंसार अहमद तथा अब्दुल हक मौजूद थे।


अफवाह पर लगा विराम

इधर, शहर में सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि मौलवी सईद अहमद की तबीयत खराब है और सम्भवता नमाज अदा नहीं करा पाएंगे। इधर मौलवी मोहम्मद सईद अहमद तथा सचिव मोईनुद्दीन निजाम ने कहा कि उनकी तबीयत सही है और वे ही नमाज अदा कराएंगे। इससे अफवाह पर विराम लग गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wk7ga

Hindi News / Tonk / कमेटी ने लिया जायजा: ईदगाह में पौने 9 बजे होगी नमाज, सफाई की कराई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो