scriptरक्षाबंधन पर मां के साथ मामा के आए भांजे की डूबने से मौत | Child dies due to drowning in water pit | Patrika News
टोंक

रक्षाबंधन पर मां के साथ मामा के आए भांजे की डूबने से मौत

रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा सूत्र बांधने मां के साथ यहां सीआईएसएफ में कार्यरत मामा के आए पटना (बिहार) निवासी 6 वर्षीय बालक शौर्य की 6वीं आरक्षित वाहिनी परिसर अंतर्गत पानी के गड्ढे में डूबने से मृत्यु हो गई।

टोंकAug 22, 2021 / 07:06 am

pawan sharma

रक्षाबंधन पर मां के साथ मामा के आए भांजे की डूबने से मौत

रक्षाबंधन पर मां के साथ मामा के आए भांजे की डूबने से मौत

देवली. रक्षाबंधन पर्व पर रक्षा सूत्र बांधने मां के साथ यहां सीआईएसएफ में कार्यरत मामा के आए पटना (बिहार) निवासी 6 वर्षीय बालक शौर्य की 6वीं आरक्षित वाहिनी परिसर अंतर्गत पानी के गड्ढे में डूबने से मृत्यु हो गई। शुक्रवार देर शाम घटित घटना के बाद बालक को अस्पताल लाया गया,जिसे देखकर डॉक्टर ने मृत घोषित करने पर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया।
शनिवार सुबह हनुमाननगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा है। सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद ने बताया कि सीआईएसएफ की 6वीं आरक्षित वाहिनी में 6 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई थी। हादसा वाहिनी परिसर स्थित फुटबॉल ग्राउंड के पास पानी के गड्ढे पर घटित हुआ है।
मृतक शौर्य सिंह पुत्र सुमनजीत सिंह निवासी पटना (बिहार) है। बालक मामा प्रेम कुमार सिंह के पास रक्षाबंधन पर अपनी मां के साथ आया था। प्रेम कुमार सिंह यहां वाहिनी में प्लंबर पद पर कार्यरत है। शुक्रवार को खेलने के लिए आवास से निकला था,जो पानी के गड्ढे में डूबा मिला। जानकारी लगते ही बल सदस्यों ने बच्चें को गड्ढे से बाहर निकाला और राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जिसे देखकर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
चाकू से हमला करने वाले 4 गिरफ्तार

टोंक. कोतवाली थाना पुलिस ने दो दिन पहले बहीर में एक जने पर चाकू से हमला करने के आरोप में शनिवार को चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बछोरों का घेर कालीपलटन निवासी सोनू उर्फ सोहेल पुत्र अमजद अली, पाड़े वालों का घेर कालीपलटन निवासी जावेद पुत्र मोहम्मद जमील, देशवाली मोहल्ला खिडक़ी दरवाजा पुरानी टोंक निवासी अरशद व शमशेर पुत्र मोहम्मद जहीर है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दो दिन पहले पुरानी टोंक निवासी कल्लन पर चाकू से हमला कर दिया था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया था। पुलिस ने कल्लन की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Tonk / रक्षाबंधन पर मां के साथ मामा के आए भांजे की डूबने से मौत

ट्रेंडिंग वीडियो