scriptRajasthan: बांध के ओवरफ्लो होने से चालक सहित बह गई रोडवेज बस, ड्राइवर लापता; देखें VIDEO | Bus washed away due to overflow of Tordi Sagar Dam in Tonk video viral | Patrika News
टोंक

Rajasthan: बांध के ओवरफ्लो होने से चालक सहित बह गई रोडवेज बस, ड्राइवर लापता; देखें VIDEO

Heavy Rain: राजस्थान का यह बांध भारी बारिश के चलते ओवरफ्लो हो गया। जिससे एक रोडवेज बस चालक सहित बह गई।

टोंकAug 06, 2024 / 03:04 pm

Lokendra Sainger

टोंक जिले में लगातार बारिश से कई सरकारी भवनों में पानी भर गया है। कई गांवों में सड़कें बह गई तो कई जगह प्रशासन की टीम ने लोगों को पानी से बाहर निकाला। जिसके चलते जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने मंगलवार को निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया था।
जिले के नाली, तालाब व बांधों में पानी की आवक हुई। यहां तक की टोरडी सागर डैम ओवरफ्लो हो गया है। जिससे मालपुरा-टोरडी सागर के रपटे में चालक सहित रोडवेज बस बह गई है। बताया जा रहा है कि चालक अभी लापता है। हादसे के समय बस खाली थी।
टोंक में लगातार हुई बरसात से जिले के 30 में से 19 बांध फुल हो गए हैं। दाखिया और टोरडी सागर बांध ओवरफ्लो हो गया। दाखिला बांध का पानी संडीला गांव की 1100 बीघा की फसल में भर गया।

Hindi News / Tonk / Rajasthan: बांध के ओवरफ्लो होने से चालक सहित बह गई रोडवेज बस, ड्राइवर लापता; देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो