ज्ञापन में बताया कि राजस्थान नगरपालिका अधिनियम पारित होने के बाद सन् 2 जून 1953 में नगरपालिका मालपुरा की स्थापना हुई। स्वायत्त शासन विभाग के टाउन म्यूनिसिपल एक्ट 1951 की धारा 5 की उपधारा (1) के तहत तत्कालीन राजस्थान सरकार ने मालपुरा को नगरपालिका घोषित करते हुए नगरपालिका मालपुरा की सीमा निर्धारित की थी। स्थापना के बाद अब तक नगरपालिका की सीमा का विस्तार नहीं किया गया, जबकि मालपुरा की जनसंख्या बढ़ने के साथ आसपास शहरी आबादी का विस्तार हुआ है।
जनसंख्या वृद्धि के कारण नगरपालिका में पिछले दिनों वार्डों की संख्या भी बढ़ाकर 25 से 35 की गई। लेकिन पालिका क्षेत्र की सीमा का विस्तार नहीं किया गया। जबकि मालपुरा नगरपालिका सीमा से जुड़ें ग्रामीण राजस्व गांव बृजलाल नगर व अन्य गांवों का शहरी क्षेत्र की दृष्टि से विस्तार हुआ है। उन्होंने पालिका सीमा का विस्तार करते हुए पंचायत क्षेत्र बृजलाल नगर, हनुमानगढ़, सदरपुरा समेत मालपुरा नगरीय सीमा से जुड़े हुए सभी राजस्व गांवों को नगरपालिका मालपुरा में शामिल करवाने की मांग की। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक चंद्रमोहन उपाध्याय, आर.एल. दीपक, दिनेशकांत पाण्डे, बालूराम गुर्जर, सियाराम शर्मा, रामकिशन शर्मा मौजूद थे।