बांध पर स्कॉडा सिस्टम चालु होने के बाद पूरे सिस्टम को एनआईसी (नेशनल इन्फ्र्रोमेटिक सेन्टर) भारत सरकार की राजकीय वेबसाइड साफ्टवेयर की जांच करेगी। साथ ही एनआईसी सिस्टम को पूरी तरहा सुरक्षित माने जाने के बाद प्रमाणित करेगी, इसके बाद ही सिस्टम चालु होगा, जिससे बांध के कम्प्यूटराइज सिस्टम हो कोई हैक नहीं कर सकेगा। इसी के साथ सारे सिस्टम को चालु करने से पहले बांध पर डबल लोकिंग सिस्टम होगा, जिससे परियोजना की हरी झंडी मिलने के बाद ही गेट खोले व बंद किए जा सकेंगे। स्कॉडा के तहत बांध को कम्प्यूटराइज करने के लिए कार्य अंतिम चरण पर है, जो लगभग १५ जून से पहले तैयार हो जाएगा। कम्प्यूटराइज सिस्टम सरकार से रजिस्टर्ड होगा, साथ ही इसमें डबल लोकिंग सिस्टम होगा, जिससे हैक करने की सम्भावना तक नहीं होगी।